Ullu Web Series: ‘कविता भाभी’ यानी कविता राधेश्याम के इन दिनों खूब चर्चे हैं। मेक्सप्लेयर की वेब सीरीज उल्लू से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस कविता का अंदाज बेहद बोल्ड है। एक्ट्रेस ने निर्देशक विक्रम भट्ट की सीरीज हू डन इट: उलझन से अपना करियर शुरुआत की थी। बिंदास एक्ट्रेस कविता राधेश्याम की स्क्रीन प्रेजेंस ऐसी है कि उन्हें हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन से कंपेयर किया जाने लगा था।

बाद में उन्हें किम का टैग दे दिया गया था। बेहद कम समय में इतनी पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं एक्ट्रेस को बिग बॉस शो से भी ऑफर आया था। शो के मेकर्स चाहते थे कि कविता इस रिएलिटी शो में आएं। क्योंकि उनका विवागों से गहरा नाता रहा है, ऐसे में शो को भी काफी लोकप्रियता मिलेगी। साल 2012 में बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें वाइल्ड कार्ट एंट्री देनी चाही थी। लेकिन कविता ने शो का हिस्सा बनने से साफ इंकार कर दिया। शो का ऑफर ठुकरा दिया था।

साल 2014 में एक फिल्म को लेकर कविता चर्चा में आई थीं। फिल्म ‘मैं हूं रजनीकांत’ की वजह से एक्ट्रेस विवादों से घिर गई थीं। दरअसल इस फिल्म के नाम में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का नाम इस्तेमाल किया गया था। जब रजनीकांत को इस फिल्म के बारे में पता चला तो ये बात उन्हें कतई पसंद  नहीं आई।

रजनीकांत नहीं चाहते थे कि यह फिल्म इस टाइटल के साथ रिलीज हो। ऐसे में रजनीकांत इस मामले को हाईकोर्ट ले गए। ऐसे में एक्ट्रेस कोर्ट के पचड़े में फंस गई थीं। इसके बाद फिल्म को ‘मैं हूं किलर’ नाम से रिलीज करना पड़ा।

एक्ट्रेस बोल्ड होने के साथ-साथ बहुत बेबाक भी हैं। एक बार एक्ट्रेस कविता ने एक इंटरव्यू में खुलकर बताया था कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच करने वालों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा था कि हालांकि इंडस्ट्री में अच्छे लोग भी हैं। लेकिन बुरे लोग भी मिलते हैं जो ये सोचते हैं कि लड़की बड़े या छोटे किसी भी शहर से आएगी तो कॉम्प्रोमाइज के लिए तैयार हो जाएगी। कॉम्प्रोमाइज शब्द का मतलब ही गंदा कर दिया गया है।