अभिनेता एजाज खान का शो ‘हाउस अरेस्ट’ उस समय विवादों में आया, जब इस शो के कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। बता दें कि उनका यह शो ‘उल्लू ऐप’ पर आता था। हालांकि, अब विवाद होने के बाद इस शो को ऐप से हटा दिया गया है। शो के वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी उल्लू ऐप के सीईओ और एजाज खान को नोटिस भेजा।
‘उल्लू ऐप’ से हटा ‘हाउस अरेस्ट’
बता दें कि ‘हाउस अरेस्ट’ के जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, उसमें कथित तौर पर एजाज खान कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक चीजें करने को कह रहे थे। उन्होंने कंटेस्टेंट को कपड़े उतारने और स्क्रीन पर अश्लील हरकत करने को कहा। ऐसे में अब इस पर एक्शन लेते हुए इसे ऐप से ही हटा दिया गया है। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और एक्टर को 9 मई को उनके सामने उपस्थिति होने के लिए कहा है।
शो को लेकर भड़के लोग
बता दें कि बहुत से यूजर्स ने भी इस शो पर अश्लीलता फैलाने और महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया। यहां तक कि कई लोगों ने तो यह भी कहा कि इस तरह की चीजें बच्चों के लिए भी असुरक्षित है। यह शो बीते महीने 11 अप्रैल से शुरू हुआ था। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब एजाज खान किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहे हो, इससे पहले भी उनका विवादों से गहरा नाता रहा है। फिलहाल उन्होंने खुद इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी उठाए सवाल
सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि कई यूट्यूबर और शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इसे लेकर सवाल उठाए। उन्होंने संसदीय समिति में इस मुद्दे को उठाते हुए इस तरह के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सख्त नियम लागू करने की मांग की।
‘मैं हिंदू हूं…’ पहलगाम हमले के बाद विवियन डीसेना ने फिर किया रिएक्ट, बोले- मैं यहां रहने के लिए…