Ujda Chaman Movie Review, Box Office Collection Updates: सनी सिंह की फिल्म ‘उजड़ चमन’ आज यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म में सनी सिंह ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जिसके सिर पर बाल नहीं है। ऐसे में वह बहुत परेशान है। बाल सिर पर न होने से वह कॉन्फिडेंट नहीं हैं और उसके कई सारे काम भी नहीं बन रहे हैं। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ फैंस रुख कर रहे हैं।
क्योंकि आने वाले दिनों में आयुष्मान खुराना की बाला भी रिलीज होने वाली है। दोनों फिल्मों को लेकर कुछ दिन पहले सुनने में आया था कि फिल्म के कॉन्सेप्ट एक जैसे हैं ऐसे में उजड़ा चमन के मेकर्स ने आयुष्मान की फिल्म पर चोरी का आरोप लगाया। ऐसे में अब कौन सी फिल्म बहतर है ये देखने के लिए लोग थिएटर्स पहुंच रहे हैं। इससे पहले भी सनी सिंह अपनी प्योर एक्टिंग कैमरा के सामने दर्शकों को दिखा चुके हैं। दर्शक इस फिल्म को लेकर मान रहे हैं कि ‘उजड़ा चमन’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चल सकती है। जानिए:-
फिल्म उजड़ा चमन और बाला एक ही कसेंप्ट पर बनी दो अलग-अलग फिल्में हैं लेकिन पहले मैं, पहले मैं के चक्कर में फिल्म की रिलीज डेट को दो बार बदला जा चुका है पहले ये फिल्म 8 नवम्बर को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट बदलकर 1 नवम्बर को कर दिया गया।
सनी सिंह ने सोनू के टीटू और प्यार का पंचनामा जैसी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय के दम दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने में कामयाब रह चुके हैं।
सनी सिंह की उजड़ा चमन ने आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला के मेकर्स को ललकारते हुए अपने फिल्म का पोस्टर जब आउट किया था तब उसमें लिखवाया था कि टकले की पहली और असली फिल्म जो सीधे-सीधे फिल्म बाला पर कटाक्ष था।
चमन हिंदी का प्रोफेसर है और 30 साल की उम्र में उसके बाल झड़ने की वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही है जिसके चलते पंडितों को कहना है कि अगर 31 से पहले चमन की शादी न हुई तो वो आजीवन कुंवारा रहेगा। अब इसी के इर्द- गिर्द घूमती है फिल्म की पूरी कहानी
‘उजड़ा चमन’ एक ऐसे गंजे शख्स की कहानी है, जो शादी के लिए बेताब है और शादी के बंधन में बंधने के लिए हर हथकंडा अपनाने के लिए तैयार है
फिल्म को हर तरह से बेहतर बताया जा रहा है। उजड़ा चमन की स्टोरी को 5 में से 3, स्क्रीन प्ले को 2, परफॉर्मेंस को 3, डायरेक्शन को 2 और म्यूजिक को भी 2 नंबर मिले हैं। सनी की परफॉर्मेंस को शो में बेस्ट बताया जा रहा है।
कुछ फैंस ने कहा- जैसा सोचा था वैसा ही , फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं।
सनी सिंह की फिल्म को कई क्रिटिक्स ने डेढ़ स्टार्स दिए हैं. तो कुछ लोग भी फिल्म को लेकर कह रहे हैं वेस्ट ऑफ टाइम...
फिल्म प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में सनी सिंह की एक्टिंग को खूब सराहा गया। फैंस हर फिल्म में सनी सिंह को अलग किरदार में देखते हैं। इस बार भी सनी बिलकुल अगल गेटअप और अलग कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं।
उजड़ा चमन देश भर में 910 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म को सिनेमाघरों में पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शक फिल्म को देखना पसंद कर रहे हैं। कॉमेडी फिल्मों को देखना अकसर पसंद ही किया जाता है। लेकिन उजड़ा चमन का अक्षय कुमार की फिल्म से मुकाबला है। हाउसफुल 4 के आगे उजड़ा चमन कितने गुल खिलाती है ये तो वक्त ही बताएगा।
इस फिल्म में 30 साल के एक प्रोफेसर को दिखाया गया है। फिल्म में कम उम्र में गंजेपन की परेशानी से जूझते प्रॉफेसर और उसकी सिचुएशन को दिखाया गया है।माना जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1 से 1.5 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है।
उजड़ा चमन को लेकर अच्छे रिव्यूज सामने आ रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि उजड़ा चमन वन टाइम वॉच मूवी है। पहला भाग फिल्म का बेहद शानदार है. सेकिंड हाफ में इमोश से भरा है। डायरेक्टर ने अच्छा काम किया है। स्क्रीन प्ले और भी टाइट हो सकता था।
उजड़ा चमन और बाला का कॉन्सेप्ट एक जैसा है। ऐसे में जब इन दोनों फिल्मों का ट्रेलर सामने आया था तो दोनों फिल्मों की तुलना भी खूब हुई। अब कंपेरेजन किय़ा जा रहा है कि बाला से ज्यादा नेचुरल है सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन... हालांकि अभी आयुष्मान की फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है।
इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। तो वहीं फिल्म के गाने दर्शकों के बीच हिट हो गए हैं। गुरू रंधावा का गाना आउटफिट तेरी मुटियारे गाना एक बार फिर से रीमेक कर इस फिल्म में पेश किया गया है। सजो कि फैंस के पैर थिरका रहा है।