कहते हैं ना कि किसी की जिंदगी में मुसीबतें आती हैं तो फिर लगातार आती ही रहती हैं। जीवन में खुशियां और दुखों का आना जाना तो लगा ही रहता है। जिंदगी के इसी पहलू पर फिल्म रिलीज की गई है। इसमें देखने के लिए मिलता है कि केसरी लाल सिंह नाम के कैरेक्टर की जिंदगी में मुश्किलें आती हैं तो एक के बाद एक लगी रहती हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं नुसरत भरूचा, सोहम शाह और नोरा फतेही की फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ की। यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा और सस्पेंस का भरपूर मिश्रण है। ऐसे में चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

जी.अशोक के बेहतरीन निर्देशन और लव रंजन के शानदार प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ की कहानी केसरी लाल सिंह नाम के एक साधारण आदमी की है, जिसकी जिंदगी एक छोटी-सी गलतफहमी की वजह से पूरी तरह बदल जाती है। सोहम शाह, जिन्हें ‘तुम्बाड’ जैसी गंभीर और डरावनी फिल्मों के साथ ही ‘महारानी’ जैसी बेहतरीन वेब सीरीज में देखा गया था। यहां वह अपने अभिनय से सबको चौंका देते हैं। उनका अभिनय और कॉमेडी दर्शाता है कि वह हर तरह के किरदार को कितनी सहजता से निभा सकते हैं।

एक्टिंग

फिल्म के अन्य कलाकारों ने भी अपने किरदारों में जान डाल दी है। नुसरत भरूचा ने पुष्पा के चुनौतीपूर्ण रोल को बड़ी ही ख़ूबसूरती से निभाया है। कॉमेडी कैरेक्टर में उनका शानदार अभिनय देखते ही बनता है। नोरा फ़तेही ने कामिनी के रूप में अपने ग्लैमरस अंदाज से फिल्म में एक नया रंग भर दिया है। वहीं, शरीब हाशमी ने गुंगरा के रूप में अपनी मजेदार उपस्थिति दर्ज कराई है और नुसरत के साथ उनकी जोड़ी ख़ास तौर पर दिलचस्प लगती है।

फिल्म का म्यूजिक

फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान ने क्रिएट किया है। उनका म्यूजिक इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कड़ी को मजबूत करने का काम किया है। फिल्म का संगीत सिर्फ बैकग्राउंड स्कोर नहीं है, बल्कि यह कहानी का एक अहम हिस्सा बनकर फिल्म की कड़ियों को जोड़ने का काम करता है।

अंतिम वर्डिक्ट

कुल मिलाकर, ‘उफ़ ये सियापा’ मूक सिनेमा की ताकत का बेहतरीन उदाहरण है। यह फिल्म आपको परदे पर मची उथल-पुथल के बीच भी सुकून का एहसास कराती है। अपनी मौलिक और अलग कहानी की वजह से यह आपका मनोरंजन करने के साथ-साथ आपको सोचने पर भी मजबूर करती है। फिल्म में भरपूर सस्पेंस और कॉमेडी है, जिसे आप पसंद कर सकते हैं। अगर आप कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। फिल्म को हमारी ओर से 5 में से 3.5 स्टार दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी केस में FIR और अंजलि राघव संग विवाद के बीच पवन सिंह की इस रियलिटी शो में हुई एंट्री