मशहूर गायक उदित नारायण (Udit Narayan) को उनकी बेहतरीन आवाज के लिए जाना जाता है। उन्होंने एक से बढ़कर के गाने गाए हैं। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से सिंगर अपने किसी गाने को लेकर नहीं बल्कि किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में हैं। एक महिला फैन को किस करने का सिंगर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसकी वजह से उन्हें खूब आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब उन्होंने खुद इस पर मजे लिए हैं। उनका इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
दरअसल, उदित नारायण बीते दिनों ही एक म्यूजिक एल्बम के लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर खुद ही मजे ले लिए और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। सिंगर ‘पिंटू की पप्पी’ के लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी थे। उनसे बातचीत के दौरान उदित ने किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की। म्यूजिक एलबम के टाइटल को लेकर सिंगर ने कहा, ‘खूबसूरत टाइटल है पिंटू की पप्पी। उदित की पप्पी तो नहीं है? ये भी एक इत्तेफाक है कि ये रिलीज होना था। मतलब म्यूजिक एलबम।’
किसिंग वीडियो का बताया सच
उदित नारायण आगे किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर कहते हैं, ‘वैसे ये दो साल पुराना वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है, जो आप देख रहे हैं। हां, दो साल पहले का है।’ अब उदित की बातें सुनकर वहां मौजूद लोग खूब हंसते हैं। उनका ये मजे लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं।
क्या था किसिंग विवाद?
बहरहाल, अगर उदित नारायण के किसिंग विवाद की बात की जाए तो एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे उदित संग फीमेल फैन सेल्फी लेने के लिए आई तो उन्होंने उसे किस कर लिया थे, जिसके बाद उनका किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद से लोगों ने आड़े हाथों ले लिया था। ट्रोल्स के निशाने पर आने के बाद उदित नारायण ने रिएक्शन देते हुए कहा था कि उन्हें इस बात में कुछ गलत नहीं लगा। इस विवाद पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि इसमें उनको कुछ गलत नहीं लगा। क्योंकि वो फैंस की उनके प्रति दीवनगी है और वो उन्हें काफी प्यार करते हैं।