पिछले दो दिनों से हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आईं। ये तक कह दिया गया कि उनका निधन हो गया है। जिसके बाद हेमा मालिनी, ईशा देओल और सनी देओल की तरफ से इन खबरों का खंडन कर दिया गया था। धर्मेंद्र का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां से आज सुबह उन्हें छुट्टी मिल गई है। डॉक्टर की तरफ से बयान जारी किया गया है कि अभिनेता रिकवर कर रहे हैं और उनका आगे का इलाज घर पर जारी रहेगा। इसी बीच एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने उदित नारायण की निंदा की है, जिन्होंने मीडिया चैनल से बात करते हुए धर्मेंद्र के निधन की खबर पर रिएक्शन दिया था।

दरअसल जैसे ही धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर फैली एक बड़े न्यूज चैनल ने उदित नारायण से संपर्क किया। ये खबर सुनकर उदित नारायण ने कहा, “मैं भी बहुत शॉक्ड हूं, मतलब सवेरे-सवेरे ये खबर सुनकर बहुत ही दुख महसूस कर रहा हूं, अगर ऐसा है तो…” इसके अलावा उन्होंने धर्मेंद्र के साथ कुछ यादों को भी शेयर किया। मगर इसके अलावा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर उदित नारायण उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए गाना गा रहे हैं।

हालांकि वो वीडियो असली है या एआई के इस्तेमाल से बनाया गया है इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। मगर उदित नारायण को बहुत ट्रोल किया जा रहा है। केआरके ने भी उन्हें लेकर एक ट्वीट करते हुए उनकी आलोचना की।

यह भी पढें: Dharmendra Health Updates: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, डॉक्टर ने खुद दिया अभिनेता का हेल्थ अपडेट

यह भी पढ़ें: ‘मैं और वो पंजाब में…’, दिव्या दत्ता ने अभिनेता धर्मेंद्र के लिए किया पोस्ट, एक्टर को बताया बहुत कीमती

क्या है केआरके का ट्वीट?

केआरके ने ट्वीट में लिखा, “उदित नारायण कितने डेस्परेट हैं। जब एंकर धर्मेंद्र साहब की मौत की झूठी खबर दे रही थीं, तब उदित उनके लिए गाना गा रहे थे। यह वाकई शर्मनाक है।” इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा, “वो बेताब नहीं थे, वो तो ‘ब्रेकिंग न्यूज़’ वाले हिस्से के लिए ‘बैकग्राउंड स्कोर’ दे रहे थे। लाइव मनोरंजन की तो बात ही छोड़िए!