Udit Narayan On Viral Video: ‘सोना कितना सोना है’, ‘परदेसी-परदेसी’ और ‘तुझको न देखूं’ जैसे अनगिनत हिट गानों को अपनी आवाज दे चुके बॉलीवुड के फेमस सिंगर में से एक उदित नारायण इस समय अपने एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 69 साल के सिंगर एक लाइव कॉन्सर्ट में अपनी फीमेल फैन्स को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं, एक फैन को तो उन्होंने लिप किस तक कर दिया। जैसे ही सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। अब इस पर खुद सिंगर ने अपना रिएक्शन दिया है। चलिए जानते हैं कि उदित नारायण ने इस वायरल वीडियो को लेकर क्या कहा है।

क्यों बॉलीवुड इंडस्ट्री की चकाचौंध छोड़ अचानक गायब हुई थीं ममता कुलकर्णी? एक्ट्रेस बोलीं- ऐसा लगा जैसे ये भ्रम…

उदित बोले ये सब दीवानगी होती है

वायरल वीडियो पर हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सिंगर उदित नारायण ने कहा कि फैंस इतने दीवाने होते हैं ना। हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम डिसेंट लोग हैं। कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इसके जरिए अपना प्यार दिखाते हैं। उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में बहुत सारे लोग होते हैं और हमारे साथ बॉडीगार्ड भी मौजूद होते हैं, लेकिन फैन्स को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथ चूमता है। ये सब दीवानगी होती है। उसे इतना ध्यान नहीं देना चाहिए ।

हमें भी उनको खुश करना होता है

हालांकि, उन्होंने वीडियो के टाइम और प्लेस को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन सिंगर ने कहा कि जब वह मंच पर गाते हैं तो फैंस पागल हो जाते हैं और वह उन्हें खुश रखना पसंद करते हैं। उदित ने कहा कि मेरे परिवार की छवि ऐसी है कि हर कोई चाहता है (विवाद हो)। आदित्य (बेटा और गायक) चुपचाप रहता है, विवाद में नहीं आता है। कई लोगों को ऐसा महसूस होना चाहिए। जब ​​मैं मंच पर गा रहा होता हूं, तो पागलपन होता है, फैंस मुझे प्यार करते हैं, मुझे लगता है कि उन्हें खुश रहने दें। वरना इस तरह के लोग हम हैं ही नहीं। हमें भी उनको खुश करना होता है।

वहीं, फीमेल फैन को लिप किस करने पर सिंगर ने कहा कि मैं अब 46 सालों से बॉलीवुड में हूं, मेरी छवि ऐसी नहीं रही है (मैं फैंस को जबरदस्ती किस करूं)। वास्तव में, जब मैं देखता हूं कि मेरे फैंस मुझ पर कितना प्यार बरसाते हैं, तो मैं अपने हाथ जोड़ लेता हूं, जबकि मंच पर मैं झुक जाता हूं, यह सोचकर कि आज का यह वक्त लौट के आए ना आए।

‘असली गिद्ध यही लोग हैं’, महाकुंभ में लापता हुए लोग तो नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- कहां छिपे हैं?