बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिमाग खराब कर दिया है। हर कोई इस वीडियो को देखने के बाद 69 साल के सिंगर को खरी खोटी सुना रहा है। ये वीडियो एक लाइव कॉन्सर्ट का है, जिसमें उदित नारायण अपनी महिला फैन्स को किस करते नजर आ रहे हैं, मगर हद तो तब हुई जब उनके साथ सेल्फी लेने आई एक फैन को उन्होंने लिप किस कर दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई भड़क गया है।

India Budget 2025 LIVE Updates

X (पूर्व में ट्विटर) पर उदित नारायण का ये वीडियो कई एंगल से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उदित स्टेज पर गा रहे हैं और फैंस उनके साथ सेल्फी खिंचवाने आ रहे हैं, उनमें महिलाएं और पुरुष फैन दोनों हैं, लेकिन उदित स्टेज से आगे आकर महिलाओं के साथ सेल्फी खिंचवा रहे हैं और फिर उनके गाल पर किस कर रहे हैं।

एक वीडियो में उदित सभी के साथ सेल्फी खिंचवाने और उन्हें किस करने के बाद स्टेज के दूसरी तरफ जाते हैं, सामने खड़े लोगों को साइड होने को कहते हैं और महिला फैन के साथ पहले सेल्फी लेते हैं और फिर जैसे ही वो उनके गाल पर किस करती है उदित तुरंत उसके होंठ पर किस कर लेते हैं। ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर सिंगर को फटकार लगा रहे हैं।

केआरके ने भी शेयर किया वीडियो

केआरके ने भी उदित नारायण का ये वीडियो X (ट्विटर) पर शेयर किया है और उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है। केआरके ने वीडियो के साथ लिखा, “देख लो बूढ़े उदित नारायण को, अगर कोई इस पर कोई एक्शन ले लेता तो क्या होता?” इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने लिखा है कि उदित नारायण को अपनी उम्र का लिहाज करना चाहिए। वहीं कुछ ने लिखा है कि ये फैन मोमेंट है।