Udit Narayan On Kissing Viral Video: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर उदित नारायण अपने एक वीडियो को लेकर इस समय विवादों में बने हुए हैं। हाल ही में सिंगर का वीडियो देखने को मिला, जिसमें वह लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपनी कुछ फीमेल फैंस को किस करते हुए दिखाई दिए। सिर्फ इतना ही नहीं, एक महिला फैन के साथ तो उन्होंने लिप लॉक तक कर दिया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, तो लोग भड़क गए। इसके बाद सिंगर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि फैंस इतने दीवाने होते हैं ना। हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम डिसेंट लोग हैं।

जब ​​मैं मंच पर गा रहा होता हूं, तो पागलपन होता है, फैंस मुझे प्यार करते हैं, मुझे लगता है कि उन्हें खुश रहने दें। वरना इस तरह के लोग हम हैं ही नहीं। हमें भी उनको खुश करना होता है। इस इंटरव्यू के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया। ऐसे में अब फिर एक बार सिंगर ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है।

‘हमें भी उनको खुश करना होता है’, वायरल हुआ किसिंग वीडियो तो उदित नारायण ने खुद को बताया डिसेंट, सिंगर बोले- ये सब दीवानगी होती है…

नहीं हुई शर्मिंदगी महसूस

दरअसल, इस बार बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए सिंगर उदित नारायण ने कहा कि आप मुझे बताइए कि क्या मैंने कभी खुद को, अपने परिवार को या अपने देश को शर्मिंदा करने वाला जैसा कुछ किया है, तो फिर मैं अपने जीवन के इस पड़ाव पर अब कुछ क्यों ऐसा करूंगा, जब मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है। मेरे और मेरे फैंस के बीच एक गहरा, शुद्ध और अटूट बंधन है। आपने उस वीडियो में जो देखा, वो मैं मेरे फैंस के बीच एक प्यार की अभिव्यक्ति है। इससे ज्यादा कुछ नहीं, वो मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं।

इसके बाद जब सिंगर से पूछा गया कि क्या वह इस घटना से परेशान या उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई, तो उदित ने दृढ़ता से जवाब दिया कि नहीं, बिल्कुल नहीं। मुझे क्यों होना चाहिए, क्या आपको मेरी आवाज में कोई पछतावा या दुख सुनाई देता है।  वास्तव में, मैं आपसे बात करते हुए हंस रहा हूं। यह कोई गंदी या छुपी हुई बात नहीं है। यह सार्वजनिक डोमेन में है। मेरा दिल साफ है। अगर कुछ लोग मेरे प्योर स्नेह के कार्य में कुछ गंदा देखना चाहते हैं, तो मुझे उनके लिए दुख होता है। मैं उनका शुक्रिया भी अदा करना चाहता हूं, क्योंकि अब उन्होंने मुझे पहले से भी अधिक मशहूर कर दिया है।

मिल चुके हैं कई अवॉर्ड

इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे कई फिल्मफेयर अवॉर्ड, नेशनल अवॉर्ड, पद्मश्री और पद्म भूषण मिल चुके हैं। मैं लताजी की तरह भारत रत्न पाने की ख्वाहिश रखता हूं, वह मेरी आदर्श हैं। क्या आप जानते हैं कि मैं अपनी पीढ़ी के गायकों में उनका पसंदीदा सह-गायक था। मैंने अपनी पीढ़ी के सिंगर में से सबसे ज्यादा डुएट्स उनके साथ गाए हैं। जब मेरे पास माता सरस्वती का आशीर्वाद है, तो मैं उन लोगों की क्या परवाह करता हूं जो दूसरों को सफल होते देखना बर्दाश्त नहीं कर सकते।

साथ ही उदित नारायण ने वीडियो के रिलीज होने के समय पर भी संदेह जाहिर किया। उन्होंने सवाल उठाया कि यह कॉन्सर्ट के महीनों बाद वीडियो अब क्यों सामने आया। मैं शरारती लोगों से कहना चाहता हूं कि जितना ज्यादा आप मुझे नीचे गिराने की कोशिश करेंगे, मैं उतना ही ऊपर उठूंगा।

मेरे बस में नहीं मेरा मन… गाते-गाते उदित नारायण ने लाइव शो में कई लड़कियों को कर लिया किस, एक को किया Lip Kiss तो भड़के लोग