माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू के साथ-साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भावगत सहित संगठन के कई पदाधिकारियों के ब्लू टिक हटा दिये थे। हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद ट्विटर ने उन सभी को ब्लू टिक वापस लौटा दिया। ट्विटर और सरकार के बीच हुए इस मामले को लेकर आजतक के डिबेट शो ‘दंगल’ में भी चर्चा की गई। शो में ट्विटर वर्सेज सरकार के मुद्दे पर बातचीत हुई, जिसपर बहस के दौरान कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर तंज कसा और कहा कि 56 इंच वाले एक चिड़िया से डर गए। उनकी इस बात को लेकर बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम भी जवाब देने से पीछे नहीं हटे।
दरअसल, न्यूज ऐंकर चित्रा त्रिपाठी ने कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता से सवाल किया कि अगर आपको किसी बीजेपी नेता से शिकायत है तो उसके लिए अदालते हैं। लेकिन आपके सभी नेता ट्विटर पर शिकायत करने में क्यों लग जाते हैं? क्या उन्हें आप लोगों के सर्टिफिकेट की जरूरत है।
इसके जवाब में रोहन गुप्ता ने कहा, “कोई भी प्लेटफॉर्म जो उपराष्ट्रपति के साथ ऐसा करता है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। लेकिन मुद्दा यहां काफी पड़ा है। ये जो सरकार है, यह अंग्रेजों के पीछे खड़े होकर माफी मांगने वाली सरकार है। अंग्रेज तो चले गए, लेकिन इन्हें यहीं पर छोड़कर चले गए।”
दो ही चीज़ें हो सकती है. या तो इन कंपनियों को इस देश के नियमों का पालन करना होगा या इस देश से जाना होगा: @syedzafarBJP, BJP प्रवक्ता;
ये थोपो और राज करो वाली सरकार है. ये 56 इंच वाले, चिड़िया से डर गए है: @rohanrgupta, कांग्रेस प्रवक्ता#Dangal @chitraaum pic.twitter.com/hQvQjkAtGT
— AajTak (@aajtak) June 5, 2021
रोहन गुप्ता ने अपने बयान में आगे कहा, “भाजपा के खिलाफ बोलना देश के खिलाफ बोलना नहीं है। लेकिन भाजपा के खिलाफ बोलना देशद्रोह है, यह इन्होंने कर दिया है। आज रविशंकर प्रसाद जी ने सभी मंचों को लेटर लिखकर पोस्ट हटाने के लिए कहा है। वह वो पोस्ट थीं, जिसमें सरकार की आलोचना की गई है। कोरोना काल में सबने देखा कि सोशल मीडिया लोगों की आवाज बना।”
रोहन गुप्ता यहीं नहीं रुके। उन्होंने डिबेट में बीजेपी पर तंज कसते हुए आगे कहा, “अब ट्विटर के कार्यालय पर इन्होंने हमला बोल दिया है। अगर सरकार के खिलाफ बोलने वाला देशद्रोही होगा तो ये कभी न्याय नहीं कर पाएंगे। आज ये सोशल मीडिया की आवाज से डर चुके हैं। यह 56 इंच वाले एक चिड़िया से डर रहे हैं। कितनी आवाज को चुप करेंगे ये, आपका झूठ नहीं चलेगा।”
रोहन गुप्ता की इन बातों को लेकर जफर इस्लाम ने भी जवाब दिया। बीजेपी प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, “इस देश में बोलने की पूरी आजादी है, चाहे वह न्यूज पेपर के माध्यम से हो या किसी और जरिए से। लेकिन गलत चीजें ट्विटर पर डालकर अराजकता फैलाई जाएं तो यह सरकार का दायित्व है कि एक्शन लिया जाए। इनको आईना दिखाओ तो इन्हें परेशानियां होने लगती हैं।” बता दें कि इससे पहले भी आईटी रूल्स पर केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच विवाद हो चुका है।