इन दिनों बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और इसके सीईओ एलन मस्क की चर्चा जोरों पर हो रही है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को एक काफी बड़ा कदम उठाते हुए अनपेड अकाउंट वाले कई सेलेब्स के ट्विटर से ब्लू टिक छीन लिए। इन लोगों में कई बॉलीवुड सेलेब्स का नाम भी शामिल है।

लोगो के लिए ये पहचान पाना मुश्किल हो गया की अब आखिर रियल अकॉउंट हैं तो हैं कौनसा ? ट्विटर ने अपनी अनाउंसमेंट में कहा कि वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं। इसी के साथ ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा समेत कई दिग्गजों के अकाउंट शामिल हैं।

हालांकि अमिताभ बच्चन को ब्लू टिक वापिस मिल गया है। क्योंकि उन्होंने इसके लिए पूरे पैसों का भुगतान किया था। जहां बीते दिन अमिताभ बच्चन ने इसको लेकर खुशी जाहिर की थी। तो वहीं अब अमिताभ बच्चन भोजपुरी स्टाइल में एलन मस्क पर निशाना साधा है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर यूजर्स के एक मिलियन यानी 10 लाख या उससे अधिक फॉलोअर्स हैं उनके लिए ब्लू टिक फ्री है। इस खबर के बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सलमान खान जैसे सेलेब्रिटीज के ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक वापस दिखने लगा है। इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन के ट्विटर अकाउंट पर भी ब्लू टिक वापस आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सेलेब्स ने ब्लू टिक के लिए भुगतान नहीं किया है। इसके बावजूद उनके अकाउंट पर ब्लू टिक दिख रहा है। वहीं कुछ सेलिब्रिटीज ने ब्लू टिक के लेने के लिए पहले ही ब्लू प्लान खरीद लिया था। जिसमें अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है।

एलन मस्क पर भड़के अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने सोमवार की सुबह करीब पौने चार बजे ट्वीट किया कि ‘अरे मारे गए गुलफाम, बिराज में मारे गए गुलफाम। ए ! ए ट्विटर मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ, झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर और अब कहत हो जेकर 1 मिलियन फॉलोअर उनकर नील कमल फ्री म। हमार तो 48.4 मिलियन हैं , अब ? खेल खतम, पैसा हजम?!’

ब्लू टिक मिलने पर एक्टर ने की थी खुशी जाहिर

बताते चले कि अमिताभ बच्चन को पैसे भरने के बाद ट्विटर पर ब्लू टिक वापिस मिल गया था। जिसके बाद एक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया था। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘ऐ मस्क भैया! बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं हम आपका। उ नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे। अब कै बताई भैया गाना गाए का मन करत है हमार! सनबो का इ लियो सुनो : तू चीज बड़ी है मस्क मस्क तू चीज बड़ी है मस्क!’