20 अप्रैल को ट्विटर की नई पॉलिसी के कारण कई बड़ी और नामी हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया, जिसने इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लिया हुआ था उसके अकाउंट से इसे नहीं हटाया गया था। ब्लू टिक गायब होने वालों में कई बड़े नाम रहे। इसमें बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman khan), शाहरुख खान (Shah Rukh khan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे सितारों के नाम शामिल हैं। ऐसे में जब बिग बी ने ब्लू टिक के लिए पैसे चुकाए तो उन्हें वैरिफिकेशन टिक मिला है। अब उनका नया ट्वीट वायरल हो रहा है।
अमिताभ बच्चन का ब्लू टिक वापस मिल गया है। उन्होंने इसके लिए पैसे चुकाए हैं। ब्लू टिक मिलने के बाद एक्टर ने लगातार एक के बाद एक मजेदार ट्वीट किया। उनके मजाकिया अंदाज से भरा ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने किसी मुसीबत की बात की है। बिग बी ने भोजपुरिया स्टाइल में लिखा, ‘इ, लेओ ! और मुसीबत आई गई! सब पूछत है, Twitter के तुम ‘भैया’ बुलाय, रहेओ! अब ‘मौसी’ कसे होई गई? तो हम समझावा की, पहले Twitter के निसानी, एक ठो कूकुर ? रहा, तो ओका भैया बुलावा। अब उ फिर से, एक फुदकिया बन गवा है, तो फुदकिया तो चिड़िया ? होत है ना, तो मौसी।’
अमिताभ ने ट्विटर को बताया ‘मौसी’
अमिताभ बच्चन ने ब्लू टिक मिलने के बाद एक और ट्वीट किया जो काफी मजेदार है। इसमें उन्होंने ट्विटर को मौसी बताया है। एक्टर ने लिखा, ‘अरे twitter मौसी! गजब होए गवा!! उ, नील कमल ✔️ लगाए के बाद, नील कमलवा अकेले पड़ा-पड़ा, घबरात रहा! तो हम सोचा, तनिक ओका company देई दें। ते बग़ल में ओके, हम अपना झंडा गाड़ दिये ! अरे, गाड़े में time लगा नाहीं, की कमलवा भाग गवा!
बताओ! अब ? का करी?’
ब्लू टिक मिलने के बाद बिग बी ने किया ट्वीट
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने ब्लू टिक पाने के लिए पैसे चुकाए हैं। इसके बाद एक्टर को वो वैरिफिकेशन टिक मिला है। उन्होंने एलन मस्क का धन्यवाद करते हुए एक बार फिर से चुटकी ली। ट्वीट में लिखते हैं, ‘ए Musk भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका! उ, नील कमल ✔️ लग गवा हमार नाम के आगे! अब का बताई भैया! ?गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना: “तू चीज़ बड़ी है musk musk … तू चीज़ बड़ी है, musk “।