सुपरस्टार राजेश खन्ना जितने पॉपुलर थे उतना ही चर्चा में था उनका लाइफस्टाइल। राजेश खन्ना खुलकर जिंदगी जीते थे। वहीं वह अपने बच्चों को भी ऐसे ही जीने का फलसफा बताते थे। इस बारे में ट्विंकल खन्ना ने एक बार खुद बताया था। एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना बताती हैं कि उनके पिता ही थे जिनके हाथ से उन्होंने पहली बार शराब को चखा था।
वहीं ट्विंकल ये भी बताती हैं कि राजेश खन्ना उनको ‘डेटिंग एडवाइज’ भी दिया करते थे। राजेश खन्ना ने हमेशा अपनी बेटियों को सपोर्ट किया है। ट्विंकल और रिंकी दोनों ने ही फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत को आजमा कर देखा था। ट्विंकल की कई फिल्म पार्टीज में राजेश खन्ना उन्हें सपोर्ट करने पहुंच जाया करते थे। रिंकी भी कई फिल्मों में नजर आईं जिनमें से एक फिल्म उन्होंने गोविंदा के साथ भी की थी- ‘जिस देस में गंगा रहता है।’ लेकिन रिंकी और ट्विंकल दोनों में से किसी का भी एक्टिंग करियर ज्यादा लंबा नहीं चला।
ट्विंकल खन्ना ने एक बार राजेश खन्ना से जु़ड़ी कुछ बातें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थीं। राजेश खन्ना को याद करते हुए ट्विंकल ने बताया था- ‘वह मेरी मॉम को हमेशा कहा करते थे कि मैं उन्हें मेरी मां की तरफ से दिया गया सबसे प्यारा तोहफा हूं। उनके बर्थडे पर।’ राजेश खन्ना अपनी बेटियों से बहुत प्यार करते थे- ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। दोनों में से किसे वह ज्यादा प्यार करते थे इस पर एक बार राजेश खन्ना के बेहद करीबी दोस्त ने बताया था।
ट्विंकल ने आगे बताया था-‘ वह मुझे टीना बाबा कहकर पुकारते थे। उन्होंने कभी भी मुझे बेबी नहीं कहा। और मुझे भी उस समय तक कुछ महसूस नहीं हुआ। मेरी परवरिश बहुत अलग ढंग से हुई है। मुझे मेरे माता पिता ने अलग तरह से बड़ा किया है।’
राजेश खन्ना अपनी बेटियों के साथ काफी फ्रैंक रहते थे। ऐसे में कई बार वह डेटिंग को लेकर भी आपस में बात किया करते थे। ट्विंकल बताती हैं- ‘जोक के तौर पर एक बार उन्होंने कहा- एक बॉयफ्रेंड नहीं रखना चाहिए, उन्होंने एक बार मुझे कहा था। वो आगे बोले- हमेशा एक वक्त पर 4 बॉयफ्रेंड्स रखा करो ताकि तुम हर्ट न हो जाए। ऐसे तुम्हारा दिल कभी नहीं टूटेगा।’
एक घटना है जिसमें राजेश खन्ना अपने फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे थे, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि लोगों की भीड़ से घिरे राजेश खन्ना अचानक अकेले हो गए।
ट्विंकल ने आगे बताया था कि उनके पिता ने कभी बेटियों को लेकर भेदभाव नहीं किया। या सिर्फ यह नहीं सोचा कि वह लड़कियां हैं, ‘उन्होंने ही मुझे शराब की पहली सिप पिलाई थी। स्कॉच ऑन द रॉक्स, ग्लास में भर कर मेरे हाथ में थमा दिया था जो कि मेरे लिए काफी भारी था।’ रीना रॉय का नाम शत्रुघ्न सिन्हा से जुड़ता रहा है। वहीं रीना रॉय को राजेश खन्ना भी बहुत पसंद थे। इतना ही नहीं रीना रॉय तो राजेश खन्ना के घर के चक्कर तक काटा करती थीं।