Twinkle Khanna Photo: बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना फिल्मों से दूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ट्विंकल अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने परिवार और अपनी तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं। ट्विंकल ने इस बार अपनी एक तस्वीर डरावने वाले पोज में शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने ऐसा कैप्शन लिखा है कि उनके फैन्स हैरान हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने ऐसी इच्छा जताई है कि मरने के बाद उनकी इस तस्वीर को फ्रेम कराया जाए।

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ ट्विंकल ने लिखा- उम्मीद है कि मेरी यह तस्वीर आपको पसंद आएगी। यह बहुत दुर्लभ है कि फोटोग्राफर ने उस पल को भी कैप्चर किया है जो मेरी आत्मा कहना चाहती है। मैं उम्मीद करती हूं कि जब मैं मरूंगी तो इस तस्वीर को बड़े से फैंसी फ्रेम में सजाया जाएगा। उसके चारों तरफ लोग फूलों की माला फेंक देंगे और मेरी प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। ट्विंकल की इस तस्वीर को एक लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

बता दें कि ट्विंकल खन्ना अक्सर फोटोज साझा कर अपने पति अक्षय कुमार का भी जमकर मजाक उड़ाती रहती हैं। हाल ही में ट्विंकल ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह नाव चलाती हुईं नजर आ रही थीं और अक्षय कुमार बगल में बैठे हुए थे। कैप्शन में उन्होंने लिखा था- ”एक ही पेज पर नहीं बल्कि अक्सर एक ही नाव में, भले ही मैं स्टीयरिंग व्हील पर हूं।”

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी के बाद एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था। ट्विंकल को आखिरी बार ‘लव के लिए कुछ भी करेगा साला’ में देखा गया था। इन दिनों वह लेखिका और निर्माता बन गई हैं। ट्विंकल की कई किताबें लॉन्च हो चुकी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)