बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अपनी खूबसूरती के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और ज्यादातर मुद्दों पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। अब हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने इजराइल-हमास की जंग पर बड़ी टिप्पणी की है।

उन्होंने गाजा में 3 हजार से अधिक बच्चों की हत्या पर दुख जाहिर किया है। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि साल 2019 के बाद से दुनियाभर में हुए विवादों में जितने बच्चे हर साल मारे गए, उससे ज्यादा तो गाजा में पिछले तीन हफ्ते में मारे गए हैं। एक्ट्रेस का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।

गाजा में 3,000 बच्चों की हत्या पर क्या बोलीं ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, एनजीओ ‘सेव द चिल्ड्रन’ के अनुसार, गाजा में 2019 के बाद से हर साल दुनिया भर में संघर्षों में मारे गए कुल बच्चों की तुलना में पिछले तीन हफ्तों में अधिक बच्चे मारे गए हैं।

फिलिस्तीनी के स्वास्थ्य अधिकारियों का हवाला देते हुए एनजीओ के दावा किया है कि 7 अक्टूबर से अब तक गाजा में कम से कम 3,324 बच्चे मारे गए हैं, जिनमें से 36 वेस्ट बैंक में मारे गए हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए “हम ये सब होते रहने की इजाजत कैसे दे सकते हैं।”

7 अक्टूबर से जारी है जंग

बता दें कि इजरायल औप फिलिस्तीन समर्थन संगठन हमास के बीच जंग जारी है। 7 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ कुछ मिनटों में करीब 5 हजार रॉकेट दागे थे। हमास ने सुरंगों के रास्ते इजरायल में घुसपैठ की और लोगों को उनके घरों में घुसकर मारा। इस हमले में 1400 इजरायलियों को जान गंवानी पड़ी। इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुए हमलों में अब तक 8500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। सशस्त्र संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2022 में 24 देशों में 2,985 बच्चे मारे गए थे। इससे पहले 22 देशों में 2021 में 2,515 बच्चे और 2020 में 2,674 बच्चे मारे गए थे।