आरती सक्सेना
शूटिंग के दौरान तालियां बजाने वाले दर्शकों के साथ नामीगिरामी सितारों के सहज उपलब्ध नहीं होने से इन कार्यक्रमों की भव्यता प्रभावित हो रही है। कोरोना काल में भीड़ जुटाने पर लगी रोक इसका प्रमुख कारण है। इससे चलते गिर रही टीआरपी से रियलिटी शो का दम उखड़ रहा है। फीके पड़ रहे इन शो पर एक रपट।
‘बिग बॉस’, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की टीआरपी प्रभावित
टीवी वर्ल्ड के अति चर्चित शो ‘बिग बॉस’ और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ कई सालों से दर्शको के दिलों पर राज कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि ‘केबीसी’ एक ज्ञान आधारित शो है जबकि ‘बिग बॉस’ पूरी तरह मनोरंजनप्रधान है। दोनों कार्यक्रमों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। मगर ये कार्यक्रम पहले की तरह दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पा रहे हैं। बिग बॉस की शूटिंग में दर्शकों पर घूमता कैमरा और स्टारों का आगमन इसे भव्यता देता है। मगर इसमें दर्शकों की कमी देखने को मिली।
‘कपिल शर्मा शो ’की चमक उड़ी
शूटिंग के दौरान दर्शकों अतिथि फिल्म सितारों की कमी का सीधा खामियाजा द कपिल शर्मा शो को उठाना पड़ रहा है, जिससे उसकी चमक उड़ रही है। यह शो भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक माना जाता है। इस शो में अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने फिल्म स्टार आते रहते हैं।
शो के बीच में दर्शकों के सवाल जवाब भी होते हैं। कोरोना महामारी के बाद भीड़ जुटाने पर लगे प्रतिबंध का असर इस कार्यक्रम पर भी पड़ा। मजबूरी में इसे अलग तरह से पेश करने की कोशिश की गई। जिसका असर इसकी टीआरपी पर पड़ा। जल्दी ही इस शो के बंद होने की खबरें हैं। हालांकि कपिल ने इसके बंद होने की वजह अपने पिता बनने को बताया है।
कोरोना सावधानियों ने तोड़ी कमर
2021 में कई सारे नए शो शुरू हुए लेकिन उनके लिए कोरोना को लेकर जारी किए दिशा निर्देशों और सावधानियों का पालन करना परेशानी की वजह बन रही है। सेट को बार बार सेनिटाइज करना, यूनिट के लोगों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखना, किट पहनना आदि से काम करने में व्यवधान खड़े हो रहे हैं जिससे निर्माताओं का समय के साथ बजट बढ़ रहा है। साथ ही निर्माता की जिम्मेदारियां भी बढ़ी हैं। बावजूद इसके 2021 में कई नए शो शुरू हो रहे हैं।
शो तो चलता रहेगा
शो मस्ट गो आॅन बॉलीवुड का मंत्र रहा है। तमाम परेशानियों के बावजूद शो चलता रहता है। लिहाजा इस साल कई सारे बड़े शो प्रसारण की तैयारियों में हैं। मसलन कलर्स पर ‘डांस दीवाने’, सोनी पर ‘सुपर डांसर’, जी टीवी पर म्यूजिकल शो ‘इंडियन प्रो म्यूजिकल लीग’ आदि बड़े शो एक बार फिर धमाल मचाने आ रहे हैं। मौजूदा हालात का सामना करते हुए इन कार्यक्रमों के निर्माताओं सक्रिय हैं।