TV TRP: साल 2022 के आखिरी हफ्ते की टीआरपी सामने आ गई है और इस बार कई शो में बेहतरीन ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं कुछ शो ऐसे भी हैं जिसकी टीआरपी काफी घटी भी है। आपके पसंदीदा शो के क्या हाल हैं, अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम है किसी के प्यार में, बिग बॉस और नागिन 6 की टीआरपी के क्या हाल हैं? आइए जानते हैं 52वें वीक की टीआरपी रिपोर्ट।
अनुपमा Anupamaa
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘अनुपमा’ को 2.8 रेटिंग मिली है और ये शो इस बार भी नंबर 1 की कुर्ती पर विराजमान है। रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना जैसे सितारों से सजे इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। तभी तो जबसे ये शो शुरू हुआ है हमेशा टॉप पर ही रहता है।
गुम है किसी के प्यार में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
आएशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ नंबर 1 पर विराजमान अनुपमा को कड़ी टक्कर दे रहा है। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो 2.6 टीआरपी मिली है। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि पाखी का गर्भाशय निकाल दिया गया है और वो अब कभी मां नहीं बन सकती है। इस बात को सुनकर उसे झटका लग जाता है और वो सई को उल्टा सीधा बोलती है। वहीं विराट को पता चल चुका है कि वीनू उसका और सई का ही बेटा है। क्या विराट सई को सच बताएगा या फिर पाखी के लिए फिर से सई को धोखा देगा? ये तो आने वाले समय में पता चलेगा लेकिन फिलहाल फैंस को ये ट्रैक खूब पसंद आ रहा है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है। शो को इस हफ्ते 2.3 रेटिंग मिली है और शो टीआरपी की रेस में तीसरे नंबर पर है। शो में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा घर छोड़कर चली गई है और वहां जाकर उसे पता चलता है कि उसके मिसकैरिज के बाद भी एक बच्चा उसके पेट में जिंदा है। शो में अब 6 साल का लीप आने वाला है।
इमली Imlie
स्टार प्लस का सीरियल इमली टीआरपी की रेस में चौथे नंबर पर है। शो को इस हफ्ते 2.2 रेटिंग मिली है।
फालतू Faltu
स्टार प्लस के शो फालतू को भी 2.2 की रेटिंग मिली है और शो टीआरपी की रेस में पांचवे नंबर पर है।
कुमकुम भाग्य Kumkum Bhagya
जीटीवी के शो ‘कुमकुम भाग्य’ को 2.1 रेटिंग मिली है और शो टीआरपी की रेस में छठे नंबर पर है।
पंड्या स्टोर Pandya Store
स्टार प्लस के शो पंड्या स्टोर को 2 रेटिंग मिली है और शो टीआरपी की रेस में सातवें नंबर पर है।
बिग बॉस Bigg Boss
कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो बिग बॉस को सलमान खान होस्ट करते हैं। शो को इस सीजन में अच्छी टीआरपी मिल रही है और शो टीआरपी की रेस में आठवें नंबर पर है। शो को 2 रेटिंग मिली है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
सब टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को खूब पसंद किया जाता है, हालांकि शो की टीआरपी पहले से गिरी है और शो नवें नंबर पर आ गया है। शो को 2 रेटिंग मिली है।
कुंडली भाग्य Kundali Bhagya
Zee TV पर प्रसारित होने वाले इस शो को 1.9 रेटिंग मिली है, इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है।
11वें नंबर पर है 1.8 रेटिंग के साथ है- ये हैं चाहतें (Yeh Hai Chahatein)। यह शो भी स्टार प्लस पर प्रसारित होता है। कलर्स के शो ‘उड़ारियां’ को 1.7 रेटिंग मिली है शो 12वें नंबर पर है। जीटीवी के शो भाग्य लक्ष्मी को 1.6 रेटिंग मिली है। कलर्स के शो नागिन सीजन 6 को 1.6 रेटिंग मिली है।