टीवी सीरियल के इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ चुकी है। ब्रॉड ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने इस हफ्ते की सूची जारी कर दी है, जिसमें राजन शाही का शो ‘अनुपमा’ हमेशा की तरह टॉप पर है, लेकिन इस बार कुछ समय से ‘गुम है किसी के प्यार में’ जो पीछे चल रहा था उसकी टीआरपी में उछाल आया है। ये शो इस हफ्ते दूसरे नंबर पर आ गया है। आइए जानें इस हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट में कौन से शो अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।
अनुपमा
अनुपमा 2.4 रेटिंग के साथ इस हफ्ते भी टॉप वन पर है। शो को लेकर कहा जा रहा था कि इसमें लीप आने वाला है और इसके साथ अनुज और अनुपमा यानी रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो छोड़ देंगे। लेकिन शो छोड़कर सुधांशु पांडे गए हैं और अब देखना होगा कि क्या उनके जाने से इसकी टीआरपी में गिरावट आएगी या ऐसे ही ये शो पहले पायदान पर अपनी पकड़ बनाए रखेगा।
गुम है किसी के प्यार में
इस शो की टीआरपी दिन पर दिन गिरती जा रही थी जो इस हफ्ते सुधर गई है। ये शो टीआरपी की लिस्ट में इस वीक दूसरे नंबर पर आ गया है। पिछले हफ्ते इस जगह ‘झनक’ सीरियल था।
उड़ने की आशा और YRKKH
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो ‘उड़ने की आशा’ राजन शाही को कड़ी टक्कर दे रहा है। ये शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को पीछे करते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गया है और ये रिश्ता क्या कहलाता है कि पांचवें नंबर पर है।
ये शो भी हैं लिस्ट में
टॉप 10 शोज की बात करें तो ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ छठे नंबर पर है और रोहित शेट्टी का रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ सातवें नंबर पर है। ‘लाफ्टर शेफ्स’ आठवें नंबर पर है, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नौवें नंबर पर है और ‘कुंडली भाग्य’ को 10 वां स्थान मिला है।