दीपिका चिखलिया हिंदी सिनेमा का एक जाना-माना नाम थीं, फिर एक्ट्रेस ने 1987 में रामानंद सागर के पौराणिक शो ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो गईं. इस शो की वजह से न केवल दीपिका चिखलिया को पॉपुलैरिटी मिली, बल्कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी सीता की तरह पूजने लगे।
दीपिका के चाहने वालों को एक्ट्रेस का रील कैरेक्टर इतना भाया हुआ है कि वह दीपिका किसी और रूप में स्वीकार ही नहीं कर पाते। एक्ट्रेस के चाहने वाले उन्हें माता सीता कहकर बुलाते हैं। दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अकसर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
दीपिका ने अब हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का यह वीडियो देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि उन्हें इस तरह के वीडियो पोस्ट नहीं करने चाहिए, क्योंकि लोग उन्हें भगवान मानते हैं।
दीपिका ने शेयर किया वीडियो
दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति हेमंत टोपीवाला के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि 22 नवंबर को दीपिका और हेमंत की शादी की सालगिरह थी। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने पति संग रोमांटिक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में दीपिका अपने पति की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो दीपिका ने ब्लैक कलर का टॉप पहना हुआ है और उनके बाल खुले हुए हैं। वहीं, उनके पति ने भी ब्लैक कलर की टी-शर्ट कैरी की हुई है। वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों ब्लू ड्रेस में दिख रहे हैं। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
दीपिका के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘आपको ये सब शोभा नहीं देता माता। आपको ऐसे वीडियो शेयर नहीं करने चाहिए ।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आप ऐसे पोज मत दो पूरा भारत आपको भगवान मानता है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा कि ‘ये इनके भगवान हैं भाई।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘माता को हाथ मत लगाओ।’
बता दें कि दीपिका चिखलिया अब तक ‘सुन मेरी लैला’, ‘विक्रम बेताल’, ‘भगवान दादा’, ‘घर संसार’, ‘इंद्रजीत’, ‘घर का चिराग’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।