TV Shows TRP: टीवी शोज की टीआरपी आ चुकी है और इस टीआरपी से ही पता चलता है कि सबसे ज्यादा कौन सा सीरियल्स दर्शक देख रहे हैं और कौन से शो का ट्रैक दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। आइए जानते हैं इस हफ्ते किस शो ने टीआरपी में अफनी जगह बनाई है और कौ सा शो अच्छी टीआरपी लाने में नाकामयाब हो गया है।
अनुपमा (Anupamaa)
हर बार की तरह इस बार भी स्टार प्लस का शो ‘अनुपमा’ नंबर वन पर कायम है। रूपाली गांगुली का ये शो दर्शकों को खूब पसंद आता है यही वजह है कि पूरे साल इस शो का दबदबा रहा। साल में कुछ ही सप्ताह ऐसे रहे हैं जब शो नंबर 1 से 2 पर आ गया हो वरना ये हर बार टीआरपी की रेस में नंबर 1 ही रहा है। इस हफ्ते शो को 2.9 मिलियन व्यूवरशिप इंप्रेशन्स मिले हैं।
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)
‘गुम है किसी के प्यार में’ का ट्विस्ट फैंस को खूब पसंद आ रहा है। शो में नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह लीड रोल में हैं जो विराट, पाखी और सई का रोल निभाते हैं। शो में विराट को पता चल गया है कि पाखी मां नहीं बन सकती है, वहीं उसे ये भी पता चलता है कि वीनू उसका और सई का बेटा है, लेकिन पाखी के लिए विराट ये बात सई से छिपाता है। फैंस को ये ट्रैक खूब पसंद आ रहा है। तभी तो यह शो 2.7 मिलियन व्यूवरशिप इंप्रेशन्स के साथ दूसरे नंबर पर है।
इमली (Imlie)
‘इमली’ शो दर्शकों को खूब पसंद आता है और इमली-अथर्व की लव स्टोरी फैंस को पसंद आ रही है। लगा था कि सुंबुल और फहमान के जाने से शो की टीआरपी पर असर पड़ेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 2.3 मिलियन व्यूवरशिप इंप्रेशन्स के साथ ‘इमली’ तीसरे पायदान पर है।
फालतू/ ये रिश्ता क्या कहलाता है (Faltu/ Yeh Rishta Kya Kehalata Hai)
चौथे पायदान पर इस बार ‘फालतू’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दोनों है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, शो में अभिमन्यु और अक्षरा अलग हो चुके हैं। शो में 5 साल का लीप आने वाला है ऐसे में फैंस शो को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। वहीं, हाल ही में शुरू हुए शो फालतू ने भी चौथे पायदान अपने लिए जगह बना ली है। दोनों शो को 2.1 मिलियन व्यूवरशिप इंप्रेशन्स मिले हैं।
पांड्या स्टोर (Pandya Store)
‘पांड्या स्टोर’ भी इस बार टॉप 5 की इस लिस्ट में आ गया है। शो को 2.2 मिलियन व्यूवरशिप इंप्रेशन्स मिले हैं और यह शो 5वें पायदान पर है। हालांकि शो को इस जगह पर बने रहने के लिए और मेहनत की जरूरत होगी।
वहीं दूसरी तरफ तारक मेहता का उल्टा चश्मा और बिग बॉस को 2 मिलियन व्यूवरशिप इंप्रेशन्स मिले हैं। इस बार बिग बॉस को अच्छी टीआरपी मिल रही है और वो लगातार टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहा है। ये चाहतें और कुमकुम भाग्य को 1.8 मिलियन व्यूवअरशिप इंप्रेशन्स मिले हैं।
