आरती सक्सेना

सिनेमा हो या छोटा परदा टीवी… वे समाज का ही आईना हैं। यही वजह है कि पौराणिक, सामाजिक और ऐतिहासिक फिल्मों और धारावाहिकों के जरिये इस स्वप्ननगरी ने देश की सभ्यता और संस्कृति को फिल्मों और सीरियलों के जरिये जिंदा रखा है। टीवी और फिल्मों मे दिखाए जाने वाले पौरिाणक, ऐतिहासिक और सामाजिक विभिन्न कथाओं की बदौलत हमारी प्राचीन संस्कृति का दर्शकों को ज्ञान होता है।

छोटे परदे पर दिखाए जाने वाले पौराणिक और ऐतिहासिक सीरियलों के जरिये आज के दर्शकों को मनोरंजन के साथ साथ हमारी प्रचीान काल संबधी शिक्षा सभयता ओर हमारी सस्कृति का भी ज्ञान होता है। यही वजह है कि पौराणिक धारावाहिकों पर आधारित रामायण, महाभारत, कृष्णलीला, ऐतिहासिक धारावाहिक महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, झांसी की रानी पर कई बार फिल्में और धारावाहिक बनते रहे हैं और सफल भी रहे हैं।

प्राचीन संस्कृति को दिखाने वाले नए धारावाहिकों में भव्यता को पंसद किया जा रहा है। इसमें पहले से ही कलर्स चैनल पर नागिन 6 अपने नए अंदाज मे दर्शकों को बांधे हुए है, वहीं पौराणिक धारावाहिक परशुराम भी शुरू होने जा रहा है। दूसरी तरफ जीटीवी पर ऐतिहासिक सीरियल काशीबाई बाजीराव बल्लाड धूम मचा रहा है। चाचा चौधरी की कहानियां भी चैनलों पर आने वाली हैं।

इसी तरह सब चैनल पर तेनाली राम रिर्टन्स, स्टार भारत पर राधा कृष्ण पूर्ण कथा के तहत राधा कृष्ण का बचपन, सब चैनल पर ही अफलातुन सन आफ अल्लादीन ,सोनी टीवी पर बीरबल, एंड टीवी पर शिव पुराण, स्टार प्लस पर आरंभ कहानी देवसेना की, धर्म योद्धा गरुण सब टीवी पर और भी कई सीरियल छोटे परदे पर धूम मचाने आ रहे हैं।

इनके अलावा सिया के राम कर्लस पर, राधा कृष्णा स्टार भारत पर, शिरडी के साईंबाबा स्टार प्लस पर और मेरे साईं सोनी पर, महिमा शनि देव की एंड टीवी पर, कर्लस पर कर्मफल दाता शनि देव पहले ही प्रसारित हो रहे हैं।