जी टीवी के चर्चित सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में वैशाली का रोल निभाने वाली मराठी अभिनेत्री प्रार्थना बेहेरे एक दुर्घटना का शिकार हो गई हैं। मुंबई के लोनावाला में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें अभिनेत्री को चोट भी आई है। अभिनेत्री को इलाज के लिए पास के एक अस्पतास में ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके साथ को-स्टार अनिकेत विस्वास राव भी कार में सवार थे, हालांकि अनिकेत बाल-बाल बच गए। खबरों की मानें तो प्रार्थना अपनी एक अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए कोल्हापुर जा रही थीं। कार में प्रार्थना के साथ उनका हेयर ड्रेसर और अनिकेत भी बैठे थे। प्रार्थना की कार का अचानक से संतुलन बिगड़ गया और कार का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में अभिनेत्री के साथ ही उसके हेयर ड्रेसर को भी चोटें आई हैं,जबकि प्रार्थना के हाथ में चोट लगी है।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में विस्वास राव ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया, हम लोग काफी तेज स्पीड में जा रहे थे, तभी अचानक से ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया, जब उसने एक टेम्पो को बचाने की कोशिश की तो हमारी कार एक चट्टान से जाकर टकराई। मैं उस वक्त नींद में था। किस्मत से मैं सुरक्षित निकला जबकि प्रार्थना का दाहिना हाथ टूट गया है। अगर सामने वह बड़ा पत्थर नहीं होता तो हमारी कार खाई में गिर जाती और यह सब मात्र कुछ सेकेंड में होता।
एकता कपूर के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता लोखड़े और सुशांत सिंह राजपूत लीड भूमिका में थे। इसी सीरियल से अंकिता और सुशांत के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। दर्शकों को दोनों के बीच की केमेस्ट्री भी पसंद आई थी। दर्शकों के मिले प्यार के कारण ही शो घर-घर काफी पॉपुलर रहा था।