Snehal Rai Married Secretly 10 Years Ago: बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) की शादी का मामला अभी शांत हो पाता कि इससे पहले टीवी की फेमस एक्ट्रेस स्नेहल राय (Snehal Rai) ने भी अपनी शादी को लेकर खुलासा कर दिया है। उन्होंने पॉलिटिशियन माधवेंद्र राय संग सात फेरे लिए थे। वो भी एक-दो या तीन नहीं बल्कि 10 साल पहले। एक्ट्रेस ने अब अपनी लव स्टोरी शेयर की है। उनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। वो अपने पॉलिटिशयन पति से 21 साल छोटी हैं। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा?
टीवी सीरियल ‘इश्क का रंग सफेद’ फेम एक्ट्रेस स्नेहल राय ने 10 साल के बाद खुलासा किया है कि उनकी शादी हो चुकी है। जी हां, आपने सही सुना। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद साझा की है। उन्होंने हाल ही में वेबसाइट ई-टाइम्स के साथ बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पति कौन हैं? कैसे वह पति से मिलीं और बात शादी तक कैसे पहुंचीं? उन्होंने ये भी बताया कि अब तक एक्ट्रेस ने अपनी शादी को छुपाकर क्यों रखा था?
23 साल की उम्र में की थी शादी
स्नेहल राय ने इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि ‘उन्होंने कभी भी अपनी शादी को छुपाकर नहीं रखा।’ वो कहती हैं कि ‘उन्होंने केवल अपनी पर्सनल लाइफ को किसी से डिस्कस नहीं किया। एक्ट्रेस अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं।’ वो अपनी शादी को अपनी पहचान नहीं मानती हैं। स्नेहल राय ने कहा कि उन्होंने 23 साल की उम्र में शादी की थी। वो नहीं मानती हैं कि शादी की वजह से करियर चौपट होता है। इसे एक्ट्रेस एक गलत सोच बताती हैं।

शादी के बाद की थी करियर की शुरुआत
इसके साथ ही टीवी की फेमस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत शादी के बाद की थी। ऐसे में ससुराल वालों के रिएक्शन के बारे में बताते हुए कहा था कि ‘एक दिन देर रात उन्हें एक कास्टिंग वाले का फोन आया और काम के बारे में पूछा।’ वो कहती हैं कि ‘उनके पति उनकी सेफ्टी और घर लौटने को लेकर चिंता करने लगे थे। लेकिन वो जानते हैं कि आखिर इंडस्ट्री कैसे काम करती है।’
दिलचस्प है एक्ट्रेस की लव स्टोरी
स्नेहल राय की लव स्टोरी बड़ी ही दिलचस्प है। ये किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। स्नेहल एक्टिंग से पहले एंकर थीं। एक बार वो दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस शो को वो होस्ट कर रही थी और यहां राजनेता यहां पहुंचे थे। वो स्टेज पर वीआईपी गेस्ट का नाम पुकार रही थीं और इस दौरान उन्हें माधवेंद्र का नाम लेने में परेशानी हुई। उन्हें उनकी पर्सनैलिटी भी काफी दमदार लगी। इसके बाद वो दोनों फ्लाइट में भी साथ रहे थे। यहीं से उनकी बातचीत हुई और दोस्ती हो गई। इसके बाद प्यार का सिलसिला आगे बढ़ गया।