टीवी से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी तक पर एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) जल्द ही फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में उनक छोटी सी झलक देखने के लिए मिली है। फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसी बीच अब श्वेता तिवारी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेटी पलक तिवारी से जुड़ा खुलासा करती हैं कि वो एक बार उनसे झूठ बोलकर फिल्म देखने के लिए दोस्तों के साथ गई थीं। लेकिन, उनकी ये चोरी उनसे छिप नहीं सकी। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा।

दरअसल, शो ‘आपका अपना जाकिर’ से श्वेता तिवारी की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वो बेटी से जुड़े इस झूठ के बारे में बताती नजर आ रही हैं। वो इस दौरान बेटी से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाते हुए दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह से उनकी बेटी पलक उन्हें झूठ बोलकर फिल्म देखने के लिए गई थीं। श्वेता बताती हैं, ‘मेरी बेटी जब 13-14 साल की थी तो उसकी तीन लड़कियां बेस्ट फ्रेंड थीं तो वो एक लड़की के साथ गई थी पिक्चर देखने और उसे बाहर अकेले जाने की परमिशन नहीं थी। उसकी एक फ्रेंड है भूमि जो हमारी सोसाइटी में रहती थी। फिर पलक ने मुझसे कहा कि भूमि के पिता हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उनको देखने के लिए मैं और भूमि जा रहे हैं। मैं भूमि को फोन करती कि बेटा कैसे हैं पापा, पलक कहां है?’

श्वेता तिवारी आगे बताती हैं, ‘फिर वो आगे कहती, हम दोनों ऊपर एक साथ नहीं जा सकते हैं ना। उनसे मिलने के लिए एक ही जा सकता है तो अभी पलक गई हुई है। वो ऊपर है और मैं नीचे हूं। आधे घंटे बाद फिर से कॉल किया तो भी उसने कहा कि वो अभी ऊपर ही है। फिर कॉल किया तो कहा कि अभी वो वॉशरूम गई है आंटी। मैंने कहा अच्छा ठीक है। एक घंटा निकल गया दो घंटा निकल गया।’

ऐसे पकड़ी गईं पलक तिवारी

टीवी एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं नीचे वॉक करने के लिए गई तो वहां पर उसके (भूमि) के पापा वॉक कर रहे थे। मैं उन्हें देखकर शॉक्ड और मैंने उनसे कहा कि बेटी ने कहा कि आप हॉस्पिटल में हो। उन्होंने कहा नहीं नहीं मैं एकदम ठीक हूं। मैंने कहा कि भूमि कहां है। वो भूमि को कॉल लगाए और पूछा कि कहां हो तुम? वो वहां से कहती है कि पलक की मम्मी हॉस्पिटल में हैं।’ इसके बाद सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं और खूब तालियां बजती हैं।

SCREEN
SCREEN

क्या आप जानते हैं श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत 5 हजार रुपए से की थी? इसके बाद 2.25 लाख मिलने के बाद शो छोड़ भी दिया था। इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।