TV Adda: दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा का 9 अक्टूबर 2024 को 86 साल की उम्र में निधन हो गया। लोग उन्हें उनकी अच्छाइयों और सादगी के लिए याद करते है, अमिताभ बच्चन ने भी रतन टाटा से जुड़े कुछ किस्से सुनाए, जो आपको हैरान कर देंगे। ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में बिग बी ने बताया कि एक बार रतन टाटा ने टेलीफोन बूथ से कॉल करने के लिए उनसे पैसे उधार लिए थे। ये किस्सा उन्होंने शो में आईं डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान और एक्टर बोमन ईरानी के सामने सुनाया।
सोनी टीवी ने इसका प्रोमो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन बता रहे हैं कि रतन टाटा बहुत साधारण इंसान थे। पैसे उधार लेने वाला किस्सा बताते हुए अमिताभ ने कहा, “क्या आदमी थे मैं बता नहीं सकता। बहुत ही साधारण व्यक्ति।”
एक बार हुआ ये कि हम दोनों एक ही जहाज में जा रहे थे लंदन, फाइनली हीथ्रो एयरपोर्ट पर हमने लैंड किया। अब जो लोग उनको लेने आए थे वो चले गए होंगे या दिखे नहीं उन्हें। तो वह कॉल करने के लिए एक फोन बूथ में चले गए। मैं भी उधर बाहर ही खड़ा था। थोड़ी देर बाद वो आए और मुझे यकीन नहीं होता है कि उन्होंने मुझसे कहा- अमिताभ मैं थोड़ा पैसा तुमसे उधार ले सकता हूं? मेरे पास फोन कॉल करने के लिए पैसे नहीं हैं।”
अमिताभ बच्चन की ये बात सुनकर फराह खान और बोमन ईरानी समेत वहां बैठी ऑडियंस भी हैरान रह गई। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने एक और किस्सा शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास रतन टाटा से जुड़े कई किस्से हैं।
एक बार उनके दोस्त एक इवेंट में गए थे, जहां रतन टाटा भी थे। वहां से लौटते वक्त रतन टाटा ने अमिताभ के दोस्त से लिफ्ट मांगी और कहा, “क्या आप मुझे घर छोड़ सकते हैं, मैं आपके घर के पीछे ही रहता हूं।”

आपको बता दें कि फराह खान और बोमन ईरानी के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का ये एपिसोड काफी मजेदार रहा। इसमें इमोशनल बातों के साथ काफी सारी मौज मस्ती भी हुई। फराह ने अमिताभ बच्चन को फिल्म का ऑफर दिया, जिसका टाइटल था ‘जब तक बच्चन’। इस फिल्म के लिए लोकेशन, शिफ्ट सब कुछ अमिताभ पर छोड़ दिया। बोमन ने कहा कि ये फिल्म बिग बी के घर ‘जलसा’ में भी शूट हो सकती है, जिस पर फराह ने कहा कि जया बच्चन उन लोगों को घर से निकाल देंगी। शो के इस एपिसोड में ढेर सारी हंसी मजाक हुई।