TV Adda: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शहनशाह अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है, लोग उनके कितना प्यार करते हैं इसका सबूत देने की जरूरत नहीं। हाल ही में उन्होंने देर रात सोशल मीडिया पर लिखा था ‘अब समय आ गया है’ और ये पढ़कर फैंस बड़े परेशान हो गए थे। मगर एक बार अमिताभ बच्चन ने ऐसी बात बताई जिससे हर कोई हैरान रह गया, उन्होंने बताया था कि उनकी कलाई पर पल्स नहीं मिल सकती और ये उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के सेट पर कहा था।
अमिताभ बच्चन के इस शो में आईं कंटेस्टेंट जो पेशे से डॉक्टर भी थीं, उन्होंने उनका हाथ पकड़कर नब्ज ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वो इस बात से हैरान थी कि बिग बी की नब्ज ही नहीं मिली। कंटेस्टेंट ने कहा, “आपकी पल्स क्यों नहीं आ रही है?” इस पर बिग बी ने कहा, “पल्स नहीं है?” ये सुनकर सब हंसने लगे और तुरंत अमिताभ बोले, “हमारी जा रही है इसलिए नहीं आ रही है।”
क्यों नहीं मिली मेगास्टार की पल्स?
अमिताभ बच्चन से पूछा गया कि ऐसे कैसे हो सकता है। फिर इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा, “डॉक्टर साहिबा ये आपकी गलती नहीं है, दरअसल हमारा पल्स है ही नहीं। इसके पीछे थोड़ा सा इतिहास है, 1982 में हमारा एक एक्सीडेंट हुआ था एक्शन करते समय। हम जब बीमार थे और हॉस्पिटल में गए थे, हमारा इलाज चल रहा था। उस समय यहां (कलाई) पर भी वो काट कर खून निकालते थे चेक करने के लिए हर आधे घंटे में, तो काटने के बाद ये जो पल्स है वो बंद हो गया।” इसके बाद अमिताभ बच्चन ने बताया कि अब उनकी पल्स गर्दन पर है, साथ ही मजाकिया अंदाज में कहा वो छूने नहीं देंगे।
बता दें कि साल 2020 में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में भी इसके बारे में बताया था। उन्होंने लिखा था, “अगले ही साल (कुली के सेट पर हुई दुर्घटना के दो साल बाद) मायस्थीनिया के बाद मेरे हाथ में बम फट गया। हां, फिर से बायां हाथ, दिवाली के समय। ये एक नकली ‘अनार’ था, जो चमकता हुआ फव्वारा था, और जैसे ही मैं इसे जला रहा था, ये मेरे हाथ में फट गया। पूरी हथेली और मेरी कलाई के नीचे का हिस्सा लगभग जलकर गूदा बन गया। बायां हाथ मुट्ठी के आकार में पिघल गया था, उसमें कुछ भी नहीं बचा था। कोई उंगलियां नहीं, कोई नाखून नहीं, कुछ भी नहीं।”
कुछ तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा था, “काम जारी रहा..स्टाइल के लिए हाथ को रूमाल में लपेटा गया.. या रवैये के लिए जेब में रखा गया.. लेकिन काम जारी रहा.. जैसा कि होना चाहिए।”