Hindi TV Serial TRP: 29वें हफ्ते की BARC टीआरपी रेटिंग की रिपोर्ट गुरुवार (25 जुलाई) को जारी कर दी गई है। इस हफ्ते ‘अनुपमा’, ‘मंगल लक्ष्मी’, ‘परिणीति’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सहित कई शो की रेटिंग में गिरावट देखी गई है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने इस हफ्ते सफलता हासिल की है, इन शोज के दर्शकों में इजाफा हुआ है। हालांकि हमेशा टॉप पर रहना वाला शो ‘अनुपमा’ इस बार भी नंबर वन पर ही है, शो को इस बार 2.5 रेटिंग मिली है।

दूसरी ओर, स्टार प्लस का शो ‘झनक’, जिसमें हिबा नवाब, कुशाल आहूजा और चांदनी शर्मा मुख्य भूमिका में हैं, 2.2 की टीवीआर के साथ दूसरे स्थान पर है। मुंबई में झनक की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।

पिछले हफ्ते की तरह, अभीरा, अरमान और रूही का लव ट्रायंगल इस बार भी तीसरे नंबर पर है और शो को इस बार भी 2.1 रेटिंग मिली है। राजन शाही द्वारा निर्मित इस शो में समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित, गर्विता साधवानी और रोमित राज मुख्य भूमिका में हैं।

लीप के बाद, भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ चर्चा का विषय बना हुआ है और 2.1 की टीवीआर के साथ टीआरपी चार्ट पर चौथा नंबर पर है। ‘उड़ने की आशा’ 2.0 की टीवीआर के साथ पांचवें  पर नंबर पर कायम है।

इसके अलावा रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ 1.9 की टीवीआर के साथ छठे स्थान पर है। यह शो  मशहूर हस्तियों के साथ सबका मनोरंजन कर रहा है। ‘मेरा बलम थानेदार’ और ‘मंगल लक्ष्मी’ 1.5 की टीवीआर के साथ बाजी मारने की कोशिश करते में है।