टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर ने फैंस को हिला कर रख दिया था। गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को घर से निकल गए थे और करीब 25 दिनों तक नहीं लौटे। परिवार वाले और फैंस उन्हें लेकर काफी परेशान थे और उनकी तलाश कर रहे थे। गुरुचरण एक दिन खुद ही घर लौट आए और उन्होंने बताया कि वो धर्म के रास्ते पर निकल गए थे। अब उन्होंने अपने बारे में बताया है और कहा है कि उन्हें काम की सख्त जरूरत है, उनपर कर्ज है जो उन्हें चुकाना है।

गुरुचरण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और इसी से परेशान होकर वह अपना घर छोड़कर निकल गए थे। अब उन्होंने बताया है कि उनपर कुल 1.2 करोड़ रुपये का कर्ज है। वह पिछले एक महीने से काम के लिए मुंबई में भटक रहे हैं। सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत करते हुए गुरुचरण ने अपना हाल बताया है।

उन्होंने कहा कि वो एक महीने से मुंबई में हैं और काम के लिए परेशान हैं। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें पसंद करते हैं और टीवी पर देखना चाहते हैं। वो अच्छा काम करना चाहते हैं और टीवी पर दूसरी पारी शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना कर्ज चुकाने और मां की देखभाल करने के लिए पैसों की जरूरत है। उन्हें ईएमआई और क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाना है।

उन्होंने कहा, “मुझे पैसे चाहिए, वैसे कुछ अच्छे लोग हैं जो मुझे पैसे उधार देते हैं लेकिन मैं काम करना चाहता हूं क्योंकि मैं अपने बूढ़े माता-पिता की देखभाल भी करना चाहता हूं।”

खाना छोड़ दिया

गुरुचरण ने कहा कि पिछले चार साल में उन्होंने अपनी लाइफ में असफलता देखी है। उन्होंने सब कर के देख लिया, चाहे बिजनेस हो या एक्टिंग, किसी में भी उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि वो अब थक चुके हैं और उन्हें पैसे कमाने हैं। गुरुचरण ने कहा कि उन्होंने 34 दिनों से सॉलिड फूड नहीं खाया है, वो लिक्विड डाइट पर हैं। वो चाय, दूध या नारियल पानी पी रहे हैं।