‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन की शुरुआत 22 सितंबर को हो गई है और ये सीजन भी पिछली बार की तरह ही सबको खूब पसंद आने वाला है। कपिल शर्मा और उनकी टीम का कमाल इस बार भी नजर आने वाला है। पहले ये शो टीवी पर आता था और पिछले साल से नेटफ्लिक्स पर आने लगा है, इसी के साथ सुनील ग्रोवर ने भी शो में वापसी की थी। कृष्णा अभिषेक ने शो के लिए दर्शकों के प्यार का श्रेय सुनील ग्रोवर को दिया है। इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया कि नेटफ्लिक्स पर शो लाने के बाद क्या बदलाव आए, इसके साथ ही उन्होंने सुनील की वापसी पर भी बात की

कृष्णा ने कहा, “अब कपिल के शो के साथ लोगों को लगता है कि हम साथ काम कर रहे हैं, लेकिन हम बहुत पीछे चले जाते हैं। कॉमेडी सर्कस के बाद से हम एक-दूसरे को जानते हैं और यह एक प्यारा अनुभव रहा है। इस शो में बहुत जादू है। मैं कपिल से प्यार करता हूं और हम सभी एक-दूसरे से प्यार करते हैं।’ अच्छी बात ये है कि कलाकार एक-दूसरे के टैलेंट का सम्मान करते हैं।”

क्या शो में लौटेंगी भारती और सुमोना?

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में सुमोना चक्रवर्ती और भारती सिंह की वापसी हो सकती है या नहीं? इसके बारे में पूछे जाने  पर कृष्णा ने मजाक में कहा कि यह एक ऐसा सवाल है जो नेटफ्लिक्स से पूछा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सुनील ग्रोवर की शो में वापसी सफल रही है। “हां, सुनील बहुत टैलेंटेड इंसान हैं, उनकी कॉमेडी बहुत अलग तरह की है। उनका स्टाइल बिल्कुल अलग है। वह कपिल, मुझसे  और कीकू से बहुत अलग हैं। उनके दोबारा हमारे साथ जुड़ने के बाद बहुत बड़ा बदलाव आया है।’ उनके पास एक फैनबेस है जो हमें वापस मिल गया।”

कृष्णा अभिषेक ने अर्चना पूरन सिंह के साथ अपने इक्वेशन के बारे में भी बात की। उनसे पूछा गया कि क्या अर्चना कभी अपने ऊपर किए गए मजाक से नाराज हुईं? इस पर कृष्णा ने कहा, “वह कभी नाराज नहीं हुई। हम कैमरे के बाहर भी उन पर चुटकुले सुनाते रहते हैं। उसे इसकी आदत हो गई है और वह इसे मजाक में लेती हैं। उनके साथ हमारा जुड़ाव 2008 से है।”

कृष्णा अभिषेक ने आखिर में अपने किरदारों सपना और मोना के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “सिर्फ दो या तीन एपिसोड से किरदार कभी हिट नहीं होते। हमें उन्हें बार-बार करने की जरूरत होती है। हमने इसे बार-बार अच्छा करने की कोशिश की। सपना से पहले मसाज पार्लर का कॉन्सेप्ट टीवी पर नहीं आया था, इसलिए हमने सोचा कि हम ऐसा करेंगे और यह काम कर गया। जिस तरह से मैं इन किरदारों को निभाता हूं, वह भी मुझे बहुत पसंद है। मैं पहले एक एयर होस्टेस का किरदार निभाता था, ये भी उसी से प्रेरित है। हम खूब मौज-मस्ती करते हैं, जब मैं उन चुटकुलों को सुनाता हूं तो मैं भी हंसता रहता हूं।”