शेखर सुमन इस वक्त संजय लीला भंसाली की ‘हीरा मंडी’ में नजर आने वाले हैं। वह इसमें नवाब जुल्फिकार का किरदार निभाने वाले हैं। इसमें शेखर सुमन अपने बेटे अध्ययन सुमन के साथ नजर आएंगे। शेखर सुमन को कई फिल्मों और टीवी शोज में देखा गया है, लेकिन उन्हें अलग पहचान ‘देख भाई देख’ से मिली थी।
इस शो का हर एक किरदार अपने आप में खास था और इसे घर-घर में पसंद किया जाता था। ये शो जितना मशहूर हुआ था, इसे बनाने में टीम को उतने ही पापड़ बेलने पड़ते थे। इसके बारे में शेखर सुमन ने अपने इंटरव्यू में बताया है।
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में शेखर सुमन ने बताया कि ‘देख भाई देख’ के सेट पर एयर कंडीशनर तो दूर पंखे तक नहीं हुआ करते थे। कास्ट और क्रू को कई-कई घंटे गर्मी और घुटन में काम करना पड़ता था। इस शो के दौरान लोग बेहोश भी हुए थे।
शेखर सुमन इसके बारे में बताते हुए कहा, “वो लोग 10 से 20 मिनट लंबे शॉट लेते थे। चारों तरफ दरवाजे बंद थे। ये पहली बार था जब हम मल्टी कैम के साथ शूट कर रहे थे। वहां बड़ी-बड़ी लाइट्स थी और कोई पंखा-एसी नहीं था। आदमी भुन कर, तल कर, बर्बाद होकर बाहर निकलता था, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की। जब मैं अपनी को-एक्टर को क्यू देने के लिए मुड़ा तो मैंने देखा कि वो बेहोश हो गई हैं, फिर मैंने फरीदा जी की तरफ देखा तो वो भी जमीन पर पड़ी थीं।”
बता दें कि ये शो 90 के दशक का सबसे लोकप्रिय शो था, जिसका प्रोडक्शन जया बच्चन ने किया था। ये शो हर जेनरेशन को पसंद था और इसमें ह्यूमर व कॉमेडी भरपूर मात्रा में थी। ये शो भले ही एक साल चला हो, लेकिन आज भी लोगों को इसका हर एक किरदार और मजेदार एपिसोड याद हैं। इसमें शेखर सुमन के साथ नवीन निश्छल, फरीदा जलाल, भावना बलसावर, देवेन भोजानी, सुषमा सेठ, विशाल सिंह और नताशा सिंह थे।