टीवी के सबसे खतरनाक रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 14वें सीजन का आगाज होने वाला है और इसे लेकर कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आने लगे हैं। पहले आसिम रियाज को लेकर खबर आ रही थी कि वह इस सीजन में नजर आएंगे और उन्होंने इस खबर पर मुहर लगा दी है। अब शालीन भनोट का नाम भी इस सीजन के लिए कन्फर्म हो गया है।  

शालीन भनोट और आसिम के नाम कन्फर्म हो गए हैं और इनके अलावा अभिषेक कुमार, निमृत कौर अहलूवालिया और प्रियंका चाहर चौधरी के नाम को लेकर भी चर्चा हो रही है। हालांकि उनके नाम पर फिलहाल मुहर नहीं लगी है।

बता दें कि शालीन भनोट को ‘बिग बॉस 16’ में भी ये शो ऑफर हुआ था। रोहित शेट्टी अपने शो के लिए खिलाड़ी ढूंढने और शो का प्रमोशन करने बीबी हाउस में गए थे, जहां उन्होंने कुछ टास्क करवाए थे। जिनमें शालीन पास हुए थे, लेकिन उन्होंने उस वक्त ये शो करने से इनकार कर दिया था।

शालीन की एक्स वाइफ ने लगाया सिंदूर

शालीन भनोट अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। उनक एक्स वाइफ दलजीत संग उनके रिश्ते के खूब चर्चे हुए थे। दलजीत ने साल 2023 में एनआरआई निखिल पटेल संग दोबारा घर बसाया था, लेकिन कुछ समय में उनके साथ भी अलगाव की खबरें आने लगीं।

दलजीत शादी के बाद अपने बेटे के साथ निखिल पटेल के पास केनिया चली गई थीं, लेकिन पिछले कई महीनों से वह भारत में रह रही हैं। उन्होंने और निखिल ने इंस्टाग्राम से शादी की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। जिसके बाद ये कहा जाने लगा कि दलजीत की दूसरी शादी भी नहीं चल पाई, लेकिन बीते कुछ दिनों से दलजीत ने कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें उनकी मांग में सिंदूर लगा है। अब ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनका अपने पति के साथ रिश्ता सुधर रहा है। वहीं कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने तीसरी शादी कर ली है।