टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं सना खान (Sana khan) आज भले ही एक्टिंग और स्क्रीन से दूर हैं मगर एक समय था जब वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बोल्डनेस के लिए जानी जाती थी। उनके एक से बढ़कर एक फोटोशूट वायरल होते थे। हर कोई उनकी सिजलिंग अदाओं का दिवाना था। लेकिन, एक दिन अचानक से इंडस्ट्री छोड़ने के उनके फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था। ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़कर एक्ट्रेस ने धर्म की राह को अपना लिया है। ऐसे में अब सना, रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट ‘किसी ने बताया नहीं’ के नए सीजन में पहुंचीं और इस दौरान अपने बच्चे, पति और शोबिज छोड़ने को लेकर बात की। वो काफी भावुक दिखीं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

दरअसल, शो में रुबीना दिलैक ने अपने शो में सना खान से बातचीत में पूछा, ‘आपने कब अपने धर्म को अपनाने के बारे में सोचा?’ इस पर सना खान ने उन्हें जवाब दिया कि उनकी जिंदगी में एक समय आया जब वो खुद से सवाल करने लगी थीं कि आखिर वो खुश क्यों नहीं हैं? उनकी जर्नी फुल स्लीव से बैकलेस तक कब आ गई इसके बारे में उन्हें खुद पता तक नहीं चला। सना ने आगे कहा कि शैतान ने उन्हें एक महिला के तौर पर कब नंगा कर दिया उन्हें खुद पता नहीं चला। एक्ट्रेस को लगता है कि वो कहीं खो चुकी हैं।

सना खान ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि वो कभी सलवार-कमीज पहनकर, तेल लगाकर दो चोटी बनाकर कॉलेज जाने वाली लड़की थीं। ना जाने कब शॉर्टकट और बैकलेस वाली स्टेज पकड़ लिया। इतना कहने के बाद एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इन सब पर रोना आता है। इसके बाद सना के आंसू छलक पड़ते हैं।

पति और बच्चे को लेकर क्या बोलीं सना खान?

इसके साथ ही एक्ट्रेस सना खान ने अपने पति और बच्चे को लेकर भी बात की और कहा कि उनके यहां कहा जाता है कि बेटी रहमत और बेटे नेमत से होते हैं। उन्होंने रुबीना से कहा कि जब उन्हें उनके ट्विंस के बारे में पता चला तो सना इस सोच में पड़ गई थीं कि आखिर उन्हें क्यों ट्विंस नहीं हुए। वो ये भी कहती हैं कि हालांकि, उन्हें बाद में समझ आया कि अल्लाह ने उन्हें एक क्यों दिया है, क्योंकि दो की उनकी कैपेबिलिटी नहीं है। इसके साथ ही सना खान ने अपने पति की तारीफ भी की। उनके लिए एक्ट्रेस ने कहा कि वो कोयले में हीरा हैं।