टीवी की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत इन दिनों हॉस्पिटल में हैं। हाल ही में राखी का ऑपरेशन हुआ है। राखी के यूट्रस में ट्यूमर था जिसे सर्जरी करके निकाल दिया गया है, इस ट्यूमर को जांच के लिए भेज दिया गया है। 3 घंटे ये सर्जरी चली थी। ऑपरेशन तो सक्सेसफुल रहा मगर राखी सावंत को अभी तक होश नहीं आया है। राखी के एक्स हस्बैंड रितेश का कहना है कि राखी की जान को अभी खतरा है, उन्हें कुछ महीने बेडरेस्ट पर रहना है। 15 दिन अभी राखी डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रहेंगी।
ट्यूमर की जांच में कैंसर निकला तो विदेश में होगा ट्रीटमेंट
रितेश ने बताया कि ट्यूमर को जांच के लिए भेज दिया गया है, अगर कैंसर निकला तो कीमो और अन्य ट्रीटमेंट देना शुरू होगा। हम प्रार्थना कर रहे हैं कि कैंसर न निकले। अगर जांच पॉजिटिव आती है तो हम इलाज के लिए विदेश जाएंगे। रितेश ने यह भी कहा कि वो एक पति की तरह नहीं बल्कि एक दोस्त की तरह राखी की देखभाल कर रहे हैं।
राखी सावंत को मिल रही है जान से मारने की धमकी
राखी सावंत के एक्स हस्बैंड रितेश ने एक चौंकाने वाला दावा भी किया है। रितेश का कहना है कि राखी सावंत को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। रितेश ने कहा कि राखी के साथ उन्हें भी धमकी मिल रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। रितेश ने इनडायरेक्टली आदिल पर ये आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि हमारा दुश्मन कौन है। मैं उस शख्स के खिलाफ तब बोलूंगा जब मेरे पास सबूत होंगे। रितेश ने कहा कि हम मीडिया ट्रायल नहीं सीधा पुलिस की हेल्प लेंगे।
राखी सावंत की वकील ने की धमकी भरे कॉल की पुष्टि
राखी सावंत की वकील ने भी बताया है कि राखी को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। ई-टाइम्स से बात करते हुए राखी की वकील फाल्गुनी ने कहा है कि हमें धमकी भरे कॉल और मैसेजेस आ रहे हैं। हमने पुलिस में शिकायत करने की बात कही है मगर अभी राखी अस्पताल में हैं तो कुछ नहीं कर पाएंगी, डिस्चार्ज होकर सबसे पहले वो पुलिस में इसकी शिकायत करेंगी।