टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के 15 साल पूरे हो गए हैं। इस शो ने कइयों एक्टर्स की जिंदगी को बदल दी है। इसमें दो नाम अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का है। दोनों ही इसमें लीड रोल में थे। इनकी केमिस्ट्री खूब जमी थी और इनकी जोड़ी घर-घर में फेमस हो गई थी। ऐसे में अब 15 साल पूरे होने के मौके पर अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही वो इमोशनल दिखीं और खुशी भी जाहिर की। इतना ही नहीं पोस्ट में एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र भी किया है।

‘पवित्र रिश्ता’ के 15 साल पूरे होने के मौके पर अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लंबी चौड़ी पोस्ट भी लिखा कि उन्होंने ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना के रूप में अपना सफर शुरू किया था। वो लिखती हैं कि उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि सालों के बाद भी उनके किरदार को इतना प्यार मिलता रहेगा। ये आज उनकी पहचान बन गया है। उन्हें लगता है कि अर्चना बनना उनकी किस्मत में था। इससे उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ सीखा है। इसे बेहतरीन किरदार बताते हुए उन्होंने एकता कपूर का शुक्रिया कि उन्होंने इस रोल को अंकिता को दिया।

पोस्ट में किया सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र

इतना ही नहीं, अंकिता ने इस पोस्ट में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि अगर सुशांत नहीं होते और उनका सपोर्ट उन्हें नहीं मिलता तो शायद वो इस सफर को कभी पूरा कर ही नहीं पातीं। उनके बिना ये सफर अधूरा रहता। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने करियर शुरू किया था तो पता नहीं कितनी एक्टिंग करती थीं लेकिन, सुशांत ने उन्हें सिखाया। इसके लिए अंकिता ने सुशांत को आभार भी जताया। अंकिता पोस्ट में अंत में लिखती हैं कि टेलीविजन इंडस्ट्री ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। इसके लिए इंडस्ट्री का शुक्रिया भी किया।

‘पवित्र रिश्ता’ से ही शुरू हुई थी अंकिता और सुशांत की लव स्टोरी

गौरतलब है कि अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत ‘पवित्र रिश्ता’ में लीड रोल में थे। इसी शो से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों रील में रोमांस करते-करते रियल में एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। इनका प्यार इस कदर था कि वो एक पल भी दूर नहीं रहते थे। टीवी शोज तक में अपने प्यार इजहार उन्होंने किया था। लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और एक दिन उनका रिश्ता टूट गया। इस रिश्ते के टूटने की वजह सुशांत का बॉलीवुड डेब्यू माना जाता है। इसके बाद एक्ट्रेस ने विक्की जैन से शादी कर ली थी। अब वो अपने पति के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं।