Munjya OTT Release: फैंस इस वक्त बेसब्री से हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, जो बस खत्म होने वाला है। मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है, इसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है और केवल दो दिन बाद ये ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

‘मुंज्या’ ओटीटी रिलीज

ये फिल्म थिएटर में कमाल दिखाने के बाद ये फिल्म 25 अगस्त को ये फिल्म ओटीटी पर भी आ रही है। ये फिल्म ओटीटी के हॉटस्टार (Hotstar) प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। इससे पहले आप इसे टीवी पर भी देख सकते हैं। जिन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी नहीं है या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं है, वो भी इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं। ये फिल्म ओटीटी से पहले टीवी पर आने वाली है।

जी हां! फिल्म को डिजिटल स्ट्रीमिंग से ठीक एक दिन पहले टीवी पर लाया जा रहा है। ये फिल्म स्टार गोल्ड (Star Gold) चैनल पर आने वाली है और इसके लिए केवल दो दिन बचे हैं। Munjya 24 अगस्त को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर आएगी। अब आप आराम से घर बैठे ये फिल्म देख सकते हैं और अपने परिवार वालों को भी दिखा सकते हैं।

Also Read
OTT Adda: सिनेमाघरों में सबको डराने के बाद ओटीटी पर दहशत फैलाने आ रही है ‘मुंज्या’, जानें कब होगी स्ट्रीम

बता दें कि आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित ये फिल्म 7 जून को थिएटर में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म का निर्माण अमर कौशिक और दिनेश विजान ने किया था। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 132 करोड़ रुपये का और इस साल की पांचवी सबसे अधिक कमाने वाली फिल्म बन गई।

फिल्म में अभय वर्मा ने अहम किरदार निभाया है और अब वो अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभय जल्द शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले है, जिसमें सुहाना खान भी हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन सुजॉय घोष कर रहे हैं और प्रोडक्शन शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट करने वाली है।