Khatron Ke Khildai 14 का आगाज हो चुका है और इस शो की शुरुआत में ही विवाद खड़ा हो गया है। ‘बिग बॉस 13’ फेम आसिम रियाज भी इस शो का हिस्सा थे, लेकिन अब वो बाहर हो गए हैं। एक टास्क के दौरान उन्होंने मेकर्स, को-कंटेस्टेंट्स यहां तक की शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ भी बहस की, जिसके कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Bigg Boss OTT 3 Grand Finale Date And Time: Watch Here

उन्होंने अपनी शोहरत, पैसों का गुणगान तो किया ही, साथ ही शो के बाकी कंटेस्टेंट की औकात पर भी बात की। आसिम को इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक्टर कुशाल टंडन से आरती सिंह तक ने उनके इस बर्ताव पर बात की है। आसिम ने जब अपनी शोहरत का ढोल पीट ही दिया है तो हम आपको बता दें कि उनके पास कितना पैसा है, कितनी गाड़ियां हैं और वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

आसिम रियाज नेटवर्थ

आसिम रियाज को लेकर तमाम रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि आसिम महीने में 20 लाख रुपये और सालाना 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं। उनकी नेटवर्थ 40 से 50 करोड़ आंकी गई है। आसिम रियाज काफी समय से काम कर रहे हैं, लेकिन पहचान उन्हें ‘बिग बॉस 13’ से मिली थी। इसके पहले वह ‘मैं तेरा हीरो’ में साइड रोल में नजर आए थे। इसके अलावा आसिम ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी कमाते हैं, वह इसके लिए अच्छी खासी फीस लेते हैं।

आसिम रियाज का कार कलेक्शन

आसिम ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में कहा कि वह छह महीने में चार गाड़ियां बदलते हैं। तो हम उनके कार कलेक्शन के बारे में भी बता दें। उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एम स्पोर्ट्स कार, ऑडी Q7, जीप रूबिकॉन, महिंद्रा थार और एक व्हाइट रॉयल एनफील्ड है।

आसिम ने कुछ प्रॉपर्टी में भी इंवेस्ट किया है। उनके पास बैंगलुरु मे एक लग्जरी अपार्टमेंट है। इसके अलावा मुंबई में भी उनका एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट है।

क्या बोले थे आसिम?

आसिम ने टास्क को लेकर कहा था कि अगर शो की टीम इसे कर देगी तो वह मान जाएंगे। जिसके बाद रोहित शेट्टी ने उन्हें वीडियो दिखाया कि कैसे उनकी टीम शो के कंटेस्टेंट्स को टास्क देने से पहले खुद उसे कर के देखती है। इसके बाद रोहित ने उनसे पूछा कि अब उनका क्या कहना है। आसिम ने कहा कि सर कोई दिक्कत नहीं है.. वो आगे कुछ बोलते रोहित शेट्टी भड़क गए। उन्होंने कहा, कल भी तूने बहुत बकवास की। सुन मेरी बात सुन ले वरना मैं उठा के यहीं पटक दूंगा। ऐसे मेरे से बदतमीजी नहीं करा।”

असीम ये बात सुनकर रोहित की तरफ बढ़े और तभी दूसरे कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। आसिम पलटे और कहा, “मेरे साथ बकवास मत कर। मेरी उम्र 31 साल है और मुझे इंडस्ट्री में 15 साल हो गए। तुम किसके बारे में बात कर रहे हो। तुम अभी-अभी मशहूर हुए हो। अभिषेक ने आसिम से पूछा, “क्या तुम्हें जल रहे है?” आसिम ने चिल्लाकर कहा, “नहीं, मैं नहीं हूं, हर कोई मशहूर है। जो शौहरत मैंने देखी है ना, जो शुरुआत मैंने देखी है वो किसी और ने नहीं देखी।”