टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में अभी तक कई जोड़ियां बनती और बिगड़ती आई हैं। इसमें कई अपने रिश्ते को आगे तक ले गए तो कइयों ने कुछ समय तक रिश्ते में रहने के बाद ब्रेकअप कर लिया। ‘बिग बॉस’ में बनने वाले रिश्तों को लेकर लोग अक्सर कयास लगाते हैं कि ये सब सिर्फ दिखावे के लिए किए जाते हैं। लोग तो कई रिश्तों पर पहले ही मुहर लगा देते हैं कि ये ज्यादा नहीं चलेंगे। इन सबके बीच अब ‘बिग बॉस’ की ही एक जोड़ी अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आ गई है। वो कोई और नहीं बल्कि टीवी के पॉपुलर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश। दोनों ही इंडस्ट्री के क्यूट कपल्स की लिस्ट में शुमार हैं। ऐसे में अब उनके अलग होने की खबर ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं। जहां लोग उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे वहीं, ब्रेकअप की खबर उनके लिए किसी झटके से कम नहीं है।
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ‘बिग बॉस 15’ के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे और यहीं वो करीब आए थे। शो के खत्म होने के बाद दोनों ने साथ आने का ऐलान किया था। तभी से ये जोड़ी अपने रोमांस को लेकर सुर्खियों में रहती है। इनके बीच की कमाल की केमिस्ट्री रील और रियल में अक्सर देखने के लिए मिल ही जाती है। लेकिन, अब खबर है कि इनके रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आई रेडिट की एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है और वो मलाइका-अर्जुन कपूर के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं।

करण की फीमेल फ्रेंड्स से है तेजस्वी को दिक्कत!
दरअसल, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के ब्रेकअप को लेकर ‘बिग बॉस तक’ के आधिकारिक ट्विटर पेज से एक वायरल रेडिट पोस्ट शेयर की गई है। इस पोस्ट की मानें तो तेजस्वी और करण के बीच कुछ परेशानी चल रही है। वायरल पोस्ट के मुताबिक, तेजस्वी को करण की फीमेल फ्रेंड्स से कुछ समस्या है। जबकि कथित तौर पर करण अपने रिश्ते से बोर होने को लेकर पहले ही बदनाम हैं। इस पोस्ट में ये भी कहा गया है कि दोनों अपने रिश्ते की परेशानी को शायद सार्वजनिक ना करें क्योंकि वो ब्रेकअप पर मीडिया का अटेंशन नहीं चाहते हैं। कहा जा रहा है कि वो इस मामले में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की राह पर चलेंगे। हालांकि, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की ओर से अभी तक ब्रेकअप और अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। फैंस को कपल की प्रतिक्रिया का इंतजार है।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के ब्रेकअप वाली पोस्ट पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए हैं। एक बार फिर से ‘बिग बॉस’ में बनने वाली जोड़ी पर सवाल उठाया है कि यहां के रिश्ते टिकते नहीं हैं। वहीं, कुछ लोगों ने ये भी दावा किया है कि कपल के रिश्ते में कोई दिक्कत नहीं आई है बल्कि सब कुछ ठीक चल रहा है। इस मामले को लेकर एक ने लिखा, ‘जब किसी के बारे में कुछ पता ना हो तो नहीं बोलना चाहिए। वो दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘बिग बॉस वाले रिश्ते कभी टिकते कहां हैं, जो ये टिकेगा।’ इसी तरह से लोग इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।