TV Adda:टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लंबे समय से अपने मनोरंजक एपिसोड से लोगों का दिल जीत रहा है। फैंस शो के हर मजेदार मोड़ और ट्विस्ट को पसंद कर रहे हैं और उनका आनंद ले रहे हैं। इस शो का हर एक किरदार अपने में बेस्ट है और उसे लोग पसंद करते हैं। एक्टर्स फैंस का दिल जीतने के लिए जी जान लगा देते हैं, चाहे वो दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, श्याम पाठक और अमित भट्ट हों और इसके लिए वो लोग मोटी फीस भी लेते हैं। हम आपको आज बताते हैं कि इस शो के मुख्य किरदार हर एपिसोड का कितना चार्ज करते हैं।
- दिलीप जोशी
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मुख्य किरदार जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के एक एपिसोड की फीस काफी ज्यादा है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह हर एपिसोड के लिए लगभग 1.5 से 2 लाख रुपये चार्ज करते हैं। वह इस शो के सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर हैं।
मुनमुन दत्ता
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की लोकप्रियता भी कम नहीं है। लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं और ये ही कारण है कि वह इतने साल बीत जाने के बाद भी शो में बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनमुन एक एपिसोड के 50,000 से 75,000 चार्ज करती हैं।
अमित भट्ट
शो में बापू जी या चंपक लाल गड़ा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट एक एपिसोड के लिए 70,000 चार्ज करते हैं। जेठालाल और दया के साथ-साथ अमित भी शो में अहम किरदार निभाते हैं, उनका रोल दर्शकों को खूब पसंद आता है।
श्याम पाठक
शो में पत्रकार पोपट लाल का किरदार निभाने वाले एक्टर श्याम पाठक एक एपिसोड के लिए 60,000 रुपये चार्ज करते हैं। शो में वह शादी के लिए लड़की की तलाश करते आ रहे हैं और उनका ये मजेदार किरदार अपने आप में काफी खास है।
मंजर चंदवाकर
मंदार चंदवादकर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आत्माराम भिड़े की भूमिका निभाते हैं। लोगों को उनकी और जेठालाल की मजेदार बातचीत काफी पसंद आती है। वह एक एपिसोड का 80,000 रुपये चार्ज करते हैं।