एंटरटेनमेंट की चकाचौंध भरी दुनिया दूर से देखने में काफी हसीन लगती है। फैंस को लगता है कि एक्टर्स खूब पैसा कमाते हैं और अपनी लाइफ मजे से जीते हैं, लेकिन ये पूरा सच नहीं है। कई एक्टर्स की शोहरत और दौलत ही उन्हें ले डूबती है। कोई खुद अपने हाथ से सब बर्बाद कर देता है तो किसी को दूसरे तबाह कर देते हैं। ऐसा ही एक किस्सा टीवी एक्टर करण ओबेरॉय का भी है, जिन्हें रेप के आरोप में जेल की सजा काटनी पड़ी थी।
करण ओबेरॉय पर बलात्कार और ब्लैकमेल करने का आरोप लगा था। मई 2019 में ओशिवारा पुलिस में एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद एक्टर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 384 (जबरन वसूली) के तहत आरोप लगाए गए। जिसके बाद उन्हें एक महीने तक जेल की सजा काटनी पड़ी थी। बाद में जब पाया गया कि महिला ने साजिश के तहत एक्टर को फंसाया था तो बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी बेल को मंजूरी दे दी।
एक्टर ने बयां किया था जेल में रहने का दर्द
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में करण ने आपबीती सुनाई थी। उन्होंने बताया था कि कैसे वह इतने दिन जेल में रहे। करण ने उस वक्त को अपनी लाइफ का डार्क फेज बताया था और कहा था कि जेल में रहना उनके लिए पाताल लोक में रहने जैसा था। जेल में उनके आसपास कई ऐसे लोग थे जिन्होंने मर्डर किए थे। उन्होंने बताया कि अंदर का माहौल ऐसा था कि वह नहीं जानते थे कि अलगी सुबह वह जिंदा भी होंगे या नहीं।
करण ने बताया था कि उन्हें क्लौस्ट्रफ़ोबिया है और जेल में उन्हें एक कोठरी में रखा गया था। जहां उनका दम घुटता था और उन्हें लगता था कि उनकी जिंदगी खत्म हो गई है। करण ने बताया था कि शुरू के 7 दिनों में उन्होंने न कुछ खाया था और न ही वो सोए थे। उन्हें लगता था कि वह अब बच नहीं पाएंगे, उन्हें लगने लगा था कि उनकी जिंदगी खत्म होने वाली है।
बता दें कि करण ओबेरॉय ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ के साथ-साथ ‘स्वाभिमान’, ‘आहट’, ‘साया’, ‘मिलन’ और ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह मोना सिंह को भी डेट कर चुके हैं।