श्वेता तिवारी अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। श्वेता ने दो शादी की और दोनों ही शादी टूट गई। उनके पहले पति राजा चौधरी हैं और दूसरे पति अभिनव कोहली। इनके बाद अब श्वेता तिवारी का नाम उनसे 10 साल छोटे फहमान खान के साथ भी जोड़ा जा चुका है। जी हां! खुद श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने दावा किया था कि दोनों का अफेयर चल रहा है। फहमान खान जो ‘इमली’ में सुंबुल तौकीर के साथ नजर आते थे।
शो में सुंबुल तौकीर के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था और रियल लाइफ में भी दोनों अच्छे दोस्त थे। दोनों को लेकर भी खबरें थी कि वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब फहमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी इमेज कैसेनोवा वाली है, इसलिए उनका नाम किसी के भी साथ जोड़ दिया जाता है।
टेली मसाला के साथ इंटरव्यू में फहमान खान से उन्हें लेकर अफवाहों के बारे में पूछा गया। फहमान से पूछा गया कि उन्होंने अपने बारे में ऐसी कौन सी अफवाह सुनी है, जिस पर उन्हें हंसी आई हो? फहमान ने कहा, “श्वेता तिवारी के साथ मेरी डेटिंग की खबरें। हम दोनों उस वक्त उन खबरों पर खूब हंसा करते थे। हम सोचते थे कि ये पागल लोग हैं क्या। मैं पूरा टाइम गुरु चेला करे जा रहा हूं और ये अलग ही लीग पर चले गए हैं।
CineGram: ‘जब वो गोद में आकर बैठे उसे दबोच लो’ दिलीप कुमार ने शूटिंग के बीच तेज सप्रू को दी थी सलाह
फहमान ने कहा कि उन्हें लोग कैसेनोवा समझते हैं, उनका नाम कई महिलाओं के साथ जोड़ा जा चुका है। एक्टर ने कहा कि अगर किसी को उन्हें ऐसा समझना है तो समझे, उन्हें इस टैग से कोई दिक्कत नहीं।
वहीं बात अगर श्वेता तिवारी की करें तो फहमान खान से पहले उनका नाम भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी के साथ भी जोड़ा जा चुका है। श्वेता इंडियन टेलीविजन से पहले भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक वक्त था जब उनके और मनोज तिवारी के अफेयर के चर्चे होने लगे थे। हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को अफवाह बताया था।