टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल्स में काम किए हैं। वो टीवी की हाइएस्ट पेड अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। एक्ट्रेस ‘ससुराल सिमर का’ से घर-घर में फेमस हो गईं। लेकिन, करियर के पीक पर आकर उन्होंने एक्टिंग से दूरियां बना ली। उन्होंने सक्सेस से पहले जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे थे। पैसों की तंगी तक का सामना किया था। लेकिन, करियर के पीक पर आकर उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और पिछले चार सालों से दीपिका छोटे पर्दे से दूर हैं। बावजूद इसके वो करोड़ों की मालकिन हैं। ऐसे में आज उनके 38वें जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी लव लाइफ, कमाई और नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं।
दीपिका कक्कड़ का जन्म 6 अगस्त 1986 को पुणे में हुआ था। वो एक्टिंग में आने से पहले एयर होस्टेस की नौकरी करती थीं। उन्होंने साल 2010 में एक्टिंग में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें साल 2011 में ‘ससुराल सिमर का’ से वो घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद वो ‘बिग बॉस 12’ की विनर बनकर छा गईं। मगर, महज 10 साल छोटे पर्दे पर एक्टिव रहने के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरियां बना ली। वो शोएब इब्राहिम से शादी के बाद एक्टिंग से दूर हो गईं।
प्यार के लिए तोड़ी धर्म की दीवार, छोड़ा करियर तक
दीपिका कक्कड़ ने अपनी लाइफ में काफी त्याग किए हैं। उन्होंने हिंदू धर्म से मुस्लिम धर्म में शोएब इब्राहिम से शादी की थी। एक्ट्रेस ने इस्लाम धर्म कबूल लिया था और इसके बाद उनका नाम फैजा हो गया। दीपिका ने प्यार के लिए धर्म की दीवार तो तोड़ी ही साथ ही करियर तक को छोड़ दिया। एक्ट्रेस ने शादी के बाद से ही साल 2020 से स्क्रीन से दूरियां बना ली। लेकिन, आज वो एक यूट्यूबर भी हैं, जहां काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करती हैं। इस शादी से उनका एक बेटा रुहान भी है।
अगर दीपिका के टीवी शोज की बात की जाए तो उनका पहला शो ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ था। इसके बाद वो ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘झलक दिखला जा 8’, ‘नच बलिए 8’, ‘मनोरंजन की रात’, ‘बॉक्स क्रिकेट लीग 3’, ‘बिग बॉस 12’ और ‘कहां हम कहां तुम’ जैसे शोज में नजर आईं। ‘कहां हम कहां तुम’ एक्ट्रेस का आखिरी शो था। इसके बाद उन्होंन अभी तक पर्दे पर वापसी नहीं की। लेकिन, उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वो स्क्रीन पर वापसी करें।
पर्दे से हैं दूर फिर भी करती हैं मोटी कमाई
एक्टिंग से दूर अगर दीपिका कक्कड़ की कमाई की बात की जाए तो वो छोटे से पर्दे से दूर रहकर भी मोटी कमाई करती हैं। वो यू्ट्यूब पर अपना चैनल चलाती हैं। इसका नाम ‘दीपिका की दुनिया’ है। यहां उनके 39 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ब्रैंड एंडोर्समेंट और इंस्टाग्राम से भी मोटी कमाई करती हैं।
