TV Adda: ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्मों में एक्शन करने वाले, एंग्री यंग मैन के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन की पर्सनालिटी ऐसी रही है, जिसे देख अच्छे-अच्छों की हवा निकल जाए। मगर फिल्मों में गुंडों की धुलाई करने वाले सदी के महानायक खुद एक छोटी सी चीज से डरते हैं और इसके बारे में उन्होंने अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में बताया।
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के हालिया एपिसोड में बेंगलुरु की प्रणति पेदिपति हॉटसीट पर बैठी थीं। खेल शुरू होने पर मकड़ियों के पैरों का जिक्र हुआ और बात कॉकरोच तक पहुंच गई। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने डर का जिक्र किया और बताया वो किस हद तक इस छोटे से जीव से खौफ खाते हैं। उन्होंने कहा कि वो कॉकरोच से दूर भागते हैं, साथ ही कहा, “दुनिया में कौन होगा जो कॉकरोच से नहीं डरता होगा।”
सुनाई कॉकरोच की कहानी
अमिताभ बच्चन ने कॉकरोच से जुड़ा एक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि एक बार बचपन में उन्होंने कॉकरोच को कीटनाशक पाउडर की बोतल में डाल दिया था। उन्होंने एक हफ्ते तक बोतल को नहीं छुआ और जब बाद में देखा तो कॉकरोच उसमें था ही नहीं। वो बोतल से निकल गया था। अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में ये किस्सा सुनाया और वहां बैठी ऑडियंस इस पर खूब हंसी। बिग बी ने कहा, “वो तो मरते ही नहीं है।”
बिग बी के सामने हॉटसीट पर बैठी प्रणति ने बताया कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आना उनके पिता का सपना रहा है। इस साल उनके पिता ने परिवार में सबसे रजिस्ट्रेशन करवाया था और प्रणति को शो में आने का मौका मिला। अमिताभ बच्चन और प्रणति के बीच काफी मजेदार बातचीत हुई।
प्रणति ने उनसे ये तक पूछा कि अगर वो शादी के लिए मैट्रिमोनियल पर प्रोफाइल बनाएंगे तो उसमें क्या लिखेंगे? जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन बोले- ‘मेरी शादी हो चुकी है, मुझे नहीं बनवाना प्रोफाइल।’
प्रणति ने शानदार तरीके से गेम खेला, लेकिन 25 लाख के सवाल पर आकर वो अटक गईं। उनसे सवाल पूछा गया था, 1778 में निकोबार द्वीप समूह में एक द्वीप का नाम किस साम्राज्य की रानी के सम्मान में ‘टेरेसा’ रखा गया था? प्रणति इस सवाल के जवाब को लेकर श्योर नहीं थीं और उन्होंने 12,50,000 रुपये लेकर गेम क्विट करने का फैसला लिया।