TV Adda: मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं, श्वेता एक सफल एक्ट्रेस रही हैं और वह कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा की भूमिका से हर घर में मशहूर हो गई थीं। श्वेता ने बिग बॉस 4 का खिताब भी अपने नाम किया, मगर जहां एक तरफ उनका करियर ऊंचाईयां छू रहा था वहीं पर्सनल लाइफ में उन्होंने बहुत संघर्ष किया। श्वेता ने राजा चौधरी और अभिनव कोहली से शादी की, मगर दोनों ही शादियां असफल रहीं।

श्वेता तिवारी ने हाल ही में राजा और अभिनव के साथ अपनी टूटी हुई शादी के बारे में बात की। उन्होंने यह भी बताया कि अपनी बेटी पलक तिवारी को उन्होंने शादी को लेकर क्या सलाह दी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि उन्हें शादी में अब यकीन नहीं है। उन्होंने ये भी ​​कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को शादी न करने की सलाह दी है और अगर वह शादी करना चाहती है तो उसे शादी करने से पहले दो बार सोचना होगा। श्वेता ने यह भी कहा कि उन्होंने राजा के साथ अपनी पहली शादी को बचाने की बहुत कोशिश की थी। श्वेता ने कहा कि अभिनव के साथ उनकी दूसरी शादी में चीजें खराब हो गईं और इस रिश्ते में रहने का कोई मतलब नहीं था। श्वेता को अपने पहले पति से एक बेटी पलक और अभिनव से एक बेटा रेयांश है।

श्वेता ने साल 1998 में अभिनेता राजा चौधरी से शादी की थी। दोनों भोजपुरी फिल्मों में काम करते थे। श्वेता और राजा नच बलिये में भी नजर आएं, मगर साल 2007 में दोनों अलग हो गए। अभिनेत्री का रिश्ता राजा की शराब की लत और घरेलू हिंसा के कारण खराब हुआ था। श्वेता ने राजा चौधरी पर मारपीट और दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। उसने यह भी कहा कि इस अपमानजनक रिश्ते से बाहर आने में उन्हें 9 साल लग गए। श्वेता की जिंदगी में बाद में अभिनव की एंट्री हई, तीन साल अभिनव कोहली से डेटिंग के बाद श्वेता ने शादी कर ली। बाद में कोहली पर भी उन्होंने मारपीट के आरोप लगाए थे।