‘शक्तिमान’ एक्टर मुकेश खन्ना को उनके बेबाक स्वभाव के लिए जाना जाता है। उन्होंने साल 2020 में कपिल शर्मा के शो में जाने से इनकार किया था। उन्होंने कपिल शर्मा के शो को वाहियात बताया था और अब उन्होंने इस पर बात की है कि उन्हें इस शो से दिक्कत क्यों है? बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में मुकेश ने उन्होंने कहा कि उन्हें कपिल शर्मा का शो अश्लीलता की वजह से अच्छा नहीं लगता।
मुकेश खन्ना ने कहा, “मुझे अश्लीलता के कारण ‘बिग बॉस’ या ‘द कपिल शर्मा शो’ पसंद नहीं है।” ये कहने के बाद मुकेश ने ये भी कहा कि कपिल शर्मा एक बेहतरीन एंटरटेनर हैं और इसमें कोई शक नहीं है।
कपिल के खिलाफ नहीं हूं लेकिन…
मुकेश खन्ना ने ऐसे दो किस्से बताए जिनके कारण उन्हें कपिल का शो पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, “दो घटनाएं हुईं… मैं यह नहीं कहूंगा कि उन्होंने मुझे ‘एंटी कपिल’ बना दिया, लेकिन मेरी भावनाएं उनसे मेल नहीं खातीं। वह व्यक्ति अच्छा हो सकता है, लेकिन आप उसके साथ सहज महसूस नहीं करते। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इसका एहसास भी है, लेकिन मैंने कृष्णा अभिषेक को बताया था। वे कॉमेडी सर्कस पर परफॉर्म करते थे और कपिल ने जो गलती की वह यह थी कि उन्होंने शक्तिमान की पोशाक पहनी थी, और उनके सामने एक लड़की थी, जिसे उनके बगल में एक बिस्तर दिखाया गया था।”
कपिल का शक्तिमान की पोशाक पहनना मुकेश को नहीं आया पसंद
मुकेश ने कपिल के शक्तिमान के किरदार को निभाने को लेकर कहा, “मैंने कहा, ‘क्या बकवास है!’ हमने इस कैरेक्टर को इतना सही बना दिया है, और आप दिखा रहे हैं कि चूंकि वह बिजी है तो इसलिए उसे लड़की नहीं मिल सकती। आप ये सिर्फ कॉमेडी के लिए कर रहे हैं। मैंने कृष्णा को फोन किया और उनसे इसके बारे में पूछताछ की। कृष्णा ने मुझसे कहा कि उन्हें यह एक्ट करना था, लेकिन कपिल ने उनसे ये ले लिया।”
क्या है दूसरा किस्सा?
मुकेश खन्ना ने दूसरी घटना बताई, जिसके कारण उन्हें कपिल शर्मा नहीं पसंद आते। उन्होंने कहा कि एक अवॉर्ड शो में कपिल शर्मा उनके साथ में 10-20 मिनट बैठे थे, लेकिन उनसे बात नहीं की। अपना अवॉर्ड लिया और चले गए। मुकेश ने बताया कि उस वक्त कपिल इंडस्ट्री में नए थे, लेकिन उनका ऐसा व्यवहार गलत था।
अमिताभ बच्चन को लेकर बोले ऐसा
एक पुराना किस्सा जो मुकेश खन्ना अपने कुछ इंटरव्यू में सुना चुके हैं। वो ये कि अमिताभ बच्चन ने एक बार मुकेश खन्ना के लिए कहा था कि वो उन्हें कॉपी करते हैं। इसे लेकर मुकेश खन्ना ने कहा, “अमित जी कौन हैं जो मेरे करियर को रोक सकते हैं। मेरे एक दोस्त ने बताया था कि अमित जी एक फिल्म देख रहे थे और मेरा विज्ञापन आया, उन्होंने देखा और कहा, “साला कॉपी करता है।”