22 जनवरी की दिन देशवासियों के लिए बहुत बड़ा दि है। पूरे देश में दीवाली की तरह माहौल है। चारों ओर जय श्री राम के नारों की गूंज सुनाई दे रही है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। जहां देश की नामी-गिरामी हस्तियां नरेंद्र मोदी के साथ इस महोत्सव में शरीक हुईं।

मगर कई सितारे ऐसे भी रहे जो इस खास पल में शामिल नहीं हो सके। इन सितारों ने घर रहकर ही प्रभु श्रीराम के मंदिर में आने का स्वागत किया है। इस लिस्ट में उर्फी जावेद का नाम भी शामिल है।

उर्फी ने अपने घर पर हवन करवाया है। एक्ट्रेस ने इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसे देख कुछ लोग हैरान हो गए तो कई उनकी तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, उर्फी जावेद को खरी-खोटी सुना रहे हैं। 

उर्फी ने घर में किया हवन

दरअसल उर्फी जावेद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह हवन-पूजन करती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि उर्फी पूजा-पाठ कर रही हों। उन्होंने बैकग्राउंड में स्वाति मिश्रा का वायरल गाना ‘राम आएंगे…’ लगाया हुआ है। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि ‘जश्न मना रहे सभी लोगों को बधाई!’

उर्फी जावेद के लुक की बात करें तो वह इस दौरान ब्लू कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं लेकिन हिंदू धर्म में विश्वास रखती हैं। हालांकि कई बार उन्हें मंदिरों में भगवान के दर्शन करते देखा गया है। 

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

उर्फी के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘रिलैक्स ब्वॉयज, मुस्लिम नहीं थी ये। एक यूजर ने लिखा कि ‘उर्फी बहुत ही दयालु इंसान है, जो हर धर्म की इज्जत करती है, ढेर सारा प्यार।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘फिर से इस लड़की ने सबका दिल जीत लिया।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘जय श्री राम, भगवान आप पर हमेशा अपनी कृपा बरसाए।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘वो बहुत दयालु है और हर धर्म का सम्मान करती है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सब कुछ पब्लिसिटी के चक्कर में हो रहा है।’