टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट (Suzanne Bernert) ने ‘3 इडियट्स’ के एक्टर अखिल मिश्रा के साथ शादी की थी। अभिनेता का निधन बीते साल ही सितंबर, 2023 में हुआ था। बताया जाता है कि अखिल की मौत स्टूल पर गिरने से हो गई थी। उनके सिर पर चोट लग गई थी और 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसके बाद सुजैन अपनी लाइफ में अकेली हो गई हैं। उनकी पर्सनल लाइफ तबाह हो गई थीं। ऐसे में अब टीवी की एक्ट्रेस को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनकी लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो चुकी है। उन्होंने खुद बताया कि वो रिलेशनशिप में हैं।

सुजैन बर्नर्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक शख्स के साथ अपनी नई तस्वीर शेयर की है। इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वो रिलेशनशिप में हैं। इस शख्स का नाम अर्जुन हरदास बताया है। सुजैन के इस ऐलान के बाद फैंस की खुशी की ठिकाना ही नहीं रहा। वो उन्हें ढेरों बधाई दे रहे हैं कि आखिर तबाह जिंदगी को संवारने के लिए कोई तो उनकी जिंदगी में आया।

खबरों की मानें तो अर्जुन, दिल्ली के रहने वाले हैं। वो बिजनेसमैन हैं। सुजैन और अर्जुन की मुलाकात दिल्ली में एक दोस्त के हाउस पार्टी में हुई थी। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस के हवाले से खबरों में कहा जा रहा है कि उन्होंने नए प्यार की एंट्री को लेकर कहा कि आखिर के जाने बाद उन्होंने लोगों से मिलना बंद कर दिया था। वो सिर्फ काम की वजह से ही लोगों से मिलती थीं। इसके बाद उन्होंने खुद को दिल्ली ट्रैवल के लिए पुश किया और इस बीत बीते दिसंबर उनके दोस्त ने हाउस पार्टी रखी थी। यहां उनकी मुलाकात अर्जुन हरदास से हुई थी।

पहले दोस्ती फिर हुआ प्यार

सुजैन की ओर से आगे कहा जा रहा है कि अर्जुन और वो उस समय कनेक्ट हुए दोस्त बने और फिर इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। आज वो दोनों एक-दूसरे से इमोशनली कनेक्टेड हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि वो उनके साथ काफी खुश हैं और उन्हें ऐसा लगता है कि ना जाने वो एक-दूसरे से कबसे कनेक्ट हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अखिल को उनकी जिंदगी में कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता है। दिवंगत पति को सुजैन ने एक अच्छा एक्टर और इंसान बताया है।