मशहूर टीवी शो ‘इश्क का रंग सफ़ेद शो’ की फेम एक्ट्रेस स्नेहल राय इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गईं। एक्ट्रेस ने बीते दिन अपनी शादी का खुलासा कर हर किसी को हैरान कर दिया है। स्नेहल ने खुद से 21 वर्ष बड़े नेता के साथ ब्याह रचाया है।
कपल की तस्वीरें सामने आते ही सुर्खियों का हिस्सा बन गईं है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी शादी के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए खुलासा किया कि उनकी शादी पॉलिटिशियन माधवेंद्र कुमार राय से हुई है जो उनसे 21 साल बड़े हैं। एक्ट्रेस के इस खुलासे के बाद वह नेटिजन्स के निशाने पर आ गईं।
कई ने स्नेहल को लालची और गोल्ड डिगर बताया तो कई भद्दे कमेंट्स भी करते नजर आए। वहीं, अब इन टिप्पणियों पर चुप्पी तोड़ते हुए स्नेहल ने शानदार जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने अपने हसबैंड और उनकी फैमिली से मिलने वाले सपोर्ट के बारे में बात की।
एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
स्नेहल राय ने खुद से 21 साल बड़े शख्स से शादी करने पर हो रही ट्रोलिंग पर जवाब देते हुए कहा कि ‘जितने भी लोग मुझे मेरी शादी को लेकर ट्रोल कर रहे हैं मैं उन्हें सिर्फ एक ही बात कहना चाहती हूं। हां मैं हूं एक गोल्ड डिगर, क्योंकि मेरे पति का दिल 24 कैरेट गोल्ड का है।’ इसी के साथ स्नेहल राय ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर पति-राजनेता माधवेंद्र राय की एक तस्वीर साझा की। इस फोटो को एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, ‘माई मैन! स्वभाव और समय के सामने पैसे का कोई परिचय नहीं होता… नादान यह कभी नहीं समझ पाएंगे।’
स्नेहल राय वर्कफ्रंट
स्नेहल राय ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत पॉपुलर टीवी सीरियल इश्क का रंग सफेद से की थी। जिसमें उन्होंने तान्या वाजपेयी की भूमिका निभाई थी। अभिनेत्री को उनकी भूमिका के लिए बहुत पसंद किया गया था। इसके बाद वो रनजी, इच्छाप्यारी नागिन, परफेक्ट पति और विष जैसे कई टेलीविजन शो में नजर आईं।