टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने श्वेता के साथ बातचीत का मोबाइल स्क्रीनशॉट शेयर किया है। 12 अप्रैल की इस चैट में श्वेता,
अभिनव से कह रही हैं बेबी को फिंगर पेंट चाहिए। जिसपर अभिनव कहते हैं- कल फिर से मुझे जाना ही पड़ेगा, फूड प्रॉसेसर का कार्ड कहीं गिर गया। श्वेता, अभिनव से पूछती हैं ये कैसे हुआ? इसके बाद श्वेता ने लिखा- लवू को भी जाना है। लवू से श्वेता तिवारी का मतलब बेटी पलक से है।
इसके बाद अभिनव ने लिखा- कल लवू को ले चलेंगे। श्वेता ने आगे लिखा- कल पेट्रोल भी भराना है मेरी कार में, जिसपर अभिनव ने जवाब में लिखा है- हां वो भी काम है। श्वेता, अभिनव के बीच इस बातचीत को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ सामान्य है। इसके अलावा अभिनव ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। अभिनव ने एक फोटो शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा, ‘मैंने आज कुछ खबरें पढ़ीं, श्वेता तिवारी ने एक भी घरेलू हिंसा का केस मेरे खिलाफ दर्ज नहीं करवाया था और न ही मेरे खिलाफ उनकी बेटी से बुरी तरह से बोलने की एक भी शिकायत थी।’
View this post
on Instagram
This is our conversation on the
12th April 2020. Lavu/Lovu is Palak Tiwari. I am a victim of victim card.
PDT
अभिनव ने आगे लिखा, 11 अगस्त 2019 को श्वेता ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी और इस शिकायत के बारे में डीसीपी साहब ने उसी दिन बताया था, जिस दिन यह इंटरनेट पर आई।’ बता दें कि पिछले साल श्वेता तिवारी और अभिनव के रिश्तों के बीच खटास की खबर सामने आई थी। खबर थी कि अभिनव ने गुस्से में श्वेता की बेटी पलक को थप्पड़ मार दिया, इसके बाद श्वेता सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचीं और शिकायत दर्ज करा दी।
श्वेता ने कहा था कि अभिनव शराब के नशे में रहते हैं और उन्होंने उनकी बेटी पलक पर हाथ भी उठाया है। इतना ही नहीं, कहा यह भी गया कि अभिनव ने श्वेता की बेटी पलक के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। वहीं श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली द्वारा किए सभी दावों का खंडन किया है। श्वेता तिवारी ने कहा है कि आज कल कोई कुछ भी बोल दे, वो छप जाता है। ये दिखाता है कि झूठ की ताकत कितनी है।