छोटे पर्दे की जानी-पहचानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी लगातार चर्चा में बनी हुई है। उनके पति अभिनव कोहली पिछले कुछ दिनों से उनपर अपने बेटे रेयांश से ना मिले देने का आरोप लगा रहे हैं। अब अभिनव कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है ‌ जिसमें श्वेता तिवारी उनको घर के अंदर नहीं आने दे रहीं।

वीडियो को शेयर करते हुए अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘मेरी अच्छाई का क्या फायदा उठाया। मई से सितंबर तक दूर रखा, कोरोना हुआ तो बच्चा (रेयांश) दे दिया, जब बच्चा नहीं आना चाहता था तब मैंने बोला आओ उसे समझाओ और प्यार से ले जाओ और मुझे क्या मिला बच्चे से छीन लिया। कल मैंने बड़ी मुश्किल से उसे (रेयांश को) पाया और तुमने (श्वेता तिवारी) मुझे एक सेकंड भी उसे (रेयांश को) नहीं देखने दिया। आप मेरे साथ कितना गलत करोगी, मैं भी आपकी लिमिट देखना चाहता हूं।’

वीडियो में दिख रहा है कि अभिनव कोहली घर के अंदर आने की कोशिश कर रहे हैं। तो श्वेता तिवारी कह रही हैं,’मेरे घर के अंदर मत आओ, बाहर रहो।’ तो अभिनव कोहली कह रहे हैं, ‘मेरा घर भी है, मैट्रिमोनियल हाउस है।’ इसके अलावा भी अभिनव कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम पर कई और वीडियो शेयर की हैं। कुछ दिन पहले अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी पर बेटे रेयांश को गायब करने का आरोप लगाया था।

 

ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अभिनव ने कहा था, ‘ मेरा बेटा रेयांश नहीं मिल रहा है। मुझे नहीं पता वो कहां है, वो 40 दिन से मेरे साथ था। मुझे बताए बिना श्वेता मेरे बेटे को किसी अनजान जगह ले गई हैं। मैं लगातार श्वेता से बात करने की कोशिश कर रहा हूं पर वो मेरी कॉल और मेसेज का जवाब नहीं दे रहीं, बल्कि उन्होंने मुझे ब्लॉक कर दिया है।’ तब अभिनव ने कहा था,’ पांच दिन से मैंने अपने बेटे को नहीं देखा है, ना ही उसकी आवाज सुनी। मैंने उसे ढूंढने की हर संभव कोशिश की है।’

 

View this post on Instagram

 

Ussi din Same Day

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on

पिछले साल अगस्त में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव गोली पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था।