टीवी एक्ट्रेस श्‍वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक त‍िवारी (Palak Tiwari) के बॉलीवुड डेब्यू का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुका है। पलक तिवारी विवेक ओबेरॉय के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म रोजी: द सैफरन चैप्टर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है जिसमें पलक तिवारी की झलक देखने को मिल रही है। पलक तिवारी के इन लुक्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही पलक को उनके बिग लॉन्च के लिए बधाई दे रहे हैं।

इस साल के अंत में शुरू होगी फिल्म: तरण आदर्श ने ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘अनाउंसमेंट पलक तिवारी श्वेता तिवारी की बेटी- फिल्म रोजी टाइटल वाली फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। इसमें वो रोजी की भूमिका निभाएंगी। फिल्म को विशाल मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं और ये इस साल के अंत में शुरू होगी। फिल्म को मंदिरा एंटरटेनमेंट और विवेक ओबेरॉय के एंटरटेनमेंट हाउस द्वारा प्रेरणा वी अरोड़ा के साथ मिलकर बनाया जा रहा है।’

विवेक ओबेरॉय ने जताई खुशी: विवेक ओबेरॉय ने पलक तिवारी के अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए लिखा, ‘ये है हमारी मिस्ट्री गर्ल, हमें पलक तिवारी को रोजी के रोल में लॉन्च कर खुशी हो रही है। हमारी हॉरर थ्रिलर फ्रेंचाइजी गुरुग्राम की सच्ची कहानियों पर बेस्ड है। इसे विशाल मिश्रा ने डायरेक्ट किया है।’

बता दें कि श्‍वेता तिवारी हाल ही में अपने पति अभिनव कोहली संग हुए विवाद के चलते काफी सुर्खियों में रही थीं। श्वेता के पति अभिनव ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि श्वेता चाहती हैं कि मैं सबकुछ छोड़कर चला जाऊं। वह चाहती है कि मैं मेरे बच्चे रेयांश, घर सबको छोड़ दूं। लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगा। जो उसने अपनी पहली शादी में किया था वो इसमें नहीं होने दूंगा। मैं अपने हक़ के लिए लडूंगा। मैं गलत नहीं हूं।